Mission Raniganj Trailer Review

Yo Movies
6 Min Read

कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक मोमान पोस्टर शेयर करते हुए ये अनाउंस किया था के Mission Raniganj का ट्रेलर आएगा 25 तारीख को और आज वो 25 तारीख भी आ गई है और Mission Raniganj का ट्रेलर भी आ चुका है जो अक्षय कुमार की आने वाली अपकमिंग सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म होगी जो एक रियल लाइफ रिस्क्यू मिशन पर आधारित फिल्म भी होने वाली है। ट्रेलर देख लिया है तो आइये उस पर थोड़ी चर्चा भी कर लेते हैं।

वैसे तो ये फिल्म एक रियल लाइफ हीरो लेट श्री जसवंत सिंह गिल के ब्रेवरी पर आधारित फ़िल्म होगी जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर माइंड के अंदर फंसे मज़दूरों की जान बचाई थी और वो भारत का एक ऐतिहासिक रेस्क्यू मिशन बन चुका था और उन्हीं ब्रेव सरदार का रोल करने वाले हैं नाना सन मिस्टर अक्षय कुमार जो अगेन केसरी के बाद एक सरदार जी के रोल में काफी अच्छे से सूट भी हो रहे हैं। नहीं, रियली एक प्रेअर वाला सीन है। जहाँ वो प्योर पंजाबी लैंग्वेज में ही प्रे कर रहे है तो लग रहा है कि कोई एक सच्चा सरदार प्रे कर रहा हूँ।

Mission Raniganj Trailer Review

ट्रेलर पूरा देख लेने के बाद सेटिस्फाइड के चलो ट्रेलर से मूवी अच्छी होने की होप तो मिल चुकी है क्योंकि ऐसे रेस्क्यू मिशन वाली मूवी का अपना एक अलग मज़ा होता है। ये सब जब बिल्डप किया जाता है तो थिएटर में बड़े पर्दे पर लाउड म्यूजिक के साथ वो इंसान वो क्युरिऑसिटी और भी ज्यादा बढ़ जाती है जिससे उस फ़िल्म को देखते हुए आप कब एज ऑफ थे सीट पर आ जाते हो आपको पता भी नहीं चलता ऐंड ट्रेलर देखने के बाद तो यह पक्का लग रहा है कि ये फ़िल्म आपको वही एज ऑफ ये सीट वाला इन्स्पिरीयन्स पूरा पूरा देने वाली है।

ऊपर से इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के अलावा अगर आप सपोर्टिंग कास्ट की तरफ देखो तो जहाँ तक मैं जानता हूँ और जितनी भी फिल्म्स या सिरीज़ में मैंने इन सब ऐक्टर्स को देखा है, सब ने आज तक एकदम डेडिकेटेडली काम किया है। इवन ट्रेलर में जितनी भी डायलॉग सुनाई दे रहे हैं, वगेरा के साथ वो और भी इम्पैक्टफुल नजर आ रहे हैं।

फिल्म में दिखाया जाएगा कि जसवंत सिंह गिल एक रेस्क्यू प्लान बनाते है जिससे फंसे हुए मज़दूरों को बाहर निकाला जा सके और अक्षय कुमार एक शॉट में वो प्लेन ब्लैक बोर्ड पर समझाते हुए दिख भी रहे हैं ऐंड एक डाइअलॉग के मुताबिक वो रेस्क्यू प्लेन भारत में पहली बार यूज हो रहा था।

मतलब उस समय उन सबकी जान बचाना उस पूरे प्लैन पर डिपेंड कर रहा था जो जसवंत सिंह जी ने बनाया था। आई कैन अंडरस्टैंड की वो फीलिंग्स क्या होगी जब ये सीन रियल लाइफ में हुआ होगा ऐड मेकर्स भी ऑब्वियस्ली यहीं चाहेंगे की बड़े परदे पर जब ये फिल्म हमें दिखाई जाएंगी तो वो सम मोमेंट्स ऑडियंस भी फील कर सके।

लास्ट में जो प्रेअर वाला सीन है वो मुझे लगता है कि जब वो सीन थिएटर में चल रहा होगा तो हर एक ऑडियंस के मन में भी शायद प्रेअर चल रही होगी। आई मीन आई होप की वो मोमेंट इतना इमोशनल हो के उस सीन के साथ और ई वन इस पूरे मूवी के इमोमान के साथ ये ऑडियंस का इमोशन भी जुड़ जाए।

Also Read:

पूरा ट्रेलर देखने के बाद ये अंदाजा तो आ ही गया है के ये मूवी सिर्फ 2 दिन यानी 49 आर्म्स के टाइम स्पैन को ही दिखाएगी। जब ये पूरा रेस्क्यू मिशन चल रहा होगा यानी फ़िल्म को स्क्रीनप्ले वाइज अगर टाइट रखेंगे तो फिल्म देखते वक्त टेंशन वाला माहौल और भी ज्यादा क्रिएट होगा। जिससे आखिर तक ऑड इवेन सीट से बंद ही रहेगी।

वैसे इस फ़िल्म के डायरेक्टर तीनों देसाई इसके पहले भी अक्षय कुमार की फ़िल्म स्पेशल 26 के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर ऐंड रूस्तम के लिए डाइरेक्टर का रोल निभा चुके हैं और दोनों फिल्म्स सुपरहिट हुई थी तो यहाँ भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही करेगी।

बाकी मूवी एग्ज़ेक्टली कैसी है वो तो उसे देखने के बाद ही पता चलेगा। मूवी आ रही है सिक्स्थ ऑक्टोबर को थिएटर में आप बताओ आपको कैसा लगा?

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating Buttons
Join WhatsApp Join Telegram