सनी पाजी आ गए हैं। बहुत दिनों के बाद बड़े स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरने Gadar 2 के साथ जी हाँ आ चुका है गदर टू का ट्रेलर जो मैंने देखा और मैं अपने व्यूस आपके सामने रखने जा रहा हूँ। आई मीन जो भी ठीक है या जो भी बकवास है, सीधे साफ शब्दों में आपको बताने की कोशिश करूँगा।
गदर टू के अनाउंसमेंट के साथ मेकर्स ने जब गदर वन फ़िल्म रिलीज की थी तो 20-22 साल बाद पुरानी मूवी को भी लोगों ने भर भर के प्यार दिया था और Shows हाउसफुल जा रहे थे।
Gadar 2 Trailer Review
क्योंकि उस टाइम गदर ने तहलका मचा दिया था। अपने डाइलॉग से सनी पाजी के एक्टिंग से उस टाइम में चलने वाली स्टोरी से आइ रिपीट उस टाइम में चलने वाली स्टोरी से लेकिन क्या आज के जमाने में आई मीन ऑलमोस्ट 22 साल बाद वही सेम टिपिकल स्टोरी आज के जमाने के लोगों के साथ जुड़ पाएगी और इवन जो सिनेमैटिक थीम है, कलर टोन है, उससे तो ये पूरी तरह उसी गदर वाले माहौल को सेट करती है और टीचर जब आया था तो तब हमें मूवी के टाइम लाइन का भी पता चल गया था की मूवी की स्टोरी 1971 में सेट होने वाली है,
Gadar 2 Movie Story
लेकिन इतनी बड़ी गडबड जो की है ना? ट्रेलर काटने वालों ने की 3 मिनट के ट्रेलर में ही पूरी स्टोरी बता दी। अब बस थिएटर में हम लोगों को पॉपकॉर्न खाना ही जाना है और सनी पाजी के दहाड़ मार कर बोले गए डायलॉग सुनने जाना है आई मीन सब कुछ तो बता ही दिया आपने की अब पाजी और सबीना, हसीना, पसीना क्या नाम था यार Amisha का?
हाँ, सकीना तो पाजी सकीना और उसका बेटा जीते, अब हैप्पी हैप्पी इंडिया में रह रहे हैं लेकिन 1971 में होता है एक वोर क्रश इंडिया मूवमेंट के नाम पर जिसमे जीते जो है वो पाकिस्तान के हत्थे चढ़ जायेगा और उसको वापस लाने उसके पिता यानी अपने पाजी जमीन आसमान एक कर देंगे, मस्त डायलॉगबाजी होगी, लास्ट में फाइट होगी, दो चार सोशल मेसेजेस होंगे।
खून खौलने वाले पाकिस्तान के खिलाफ़ बोले गए डायलॉग्स होंगे, जिसपर ऑडियंस की तालियां सीटियां भी निकल जाएगी। सो ओवरऑल ये उसी थीम को वापस ला रहे हैं जो उन्होंने गदर वन में यूज़ की थी पर बहुत सारे डाइलॉग कुछ एक सीन काफी क्रेज भी लग रहे हैं जो आज के जमाने के हिसाब से ट्रोल भी किए जाएंगे।
Also Read:
- PROJECT K Movie This will Change Indian Cinema- Prediction and News
- JAWAN Movie Trailer 2023 Review in Hindi
- Top 10 NETFLIX Hindi Dubbed Movies in 2023 as per IMDB
शायद ये बोलने के बाद आप मेरे पे गुस्सा हो जाओ के ऐसे कैसे बोल दिया भाई तुने लेकिन दिल पे हाथ रख कर ट्रेलर एक बार फिर से देख लेना आप यकीनन बहुत सारी गलतियाँ निकलोगी आई मीन फ़िल्म का सेट अप जैसे बनाया है। पता चल रहा है की काफी लो बजट मूवी है। म्यूसिक का यूज़ होना, एकदम से कोई कट सीन एक दूसरे के साथ जोड़ देना, ये सब जो है वो एक्चुअली 20-22 साल पहले ही होता था।
Gadar 2 Trailer
अभी इस जमाने में नहीं बट फिर भी ओवरऑल अगर देखा जाये तो मूवी को बनाया ही इसलिए है कि मास ऑडियंस जिनको ऐक्शन, ड्रामा, डायलॉगबाजी और सनी पाजी पसंद है ऐंड नो डाउट ये मूवी उन ऑडियंस को थिएटर तक खींचने में कामयाब भी हो जाएगी जिन्होंने गदर वन देखी है।
क्योंकि सबसे पहले तो नोस्टैल्जिया जो है वो भर भर के होगा। इसमें चाहे वो भरी पब्लिक में पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तान के ही खिलाफ़ डाइअलॉग बाजी करना या अगेन हैण्डपम्प उखाड़ना हो ऐंड ट्रेलर में इस वाले ट्रेलर में एक छोटा सा ग्लिंप्स दे भी दिया है की भाई सनी पाजी से हम हैंड पंप तो उखड़वा के रहेंगे बस इस वाले सीन का मजाक ना उड़ जाएं।
बाकी मुझे पर्सनली ट्रेलर ठीक ठाक लगा। नया कुछ एक्सपेक्ट मत करना, बस मांस मसाला नॉस्टैल्जिया मिलेगा ये तो पक्का है लेकिन एन्टरटेनमेन्ट कितना होगा वो तो 11 अगस्त को थिएटर में जाकर देखना पड़ेगा।