TVF : Half CA Mini web Series Review in Hindi

Yo Movies
6 Min Read

ऐमज़ॉन मिनी टीवी पर एक नया शो आया है। नाम है Half CA और सच कहूं तो इस शो ने मेरे दिमाग की नसें खोलकर रख दी है। क्यों और कैसे आगे बात करते हैं?

हमारे देश के बड़े बड़े बिज़नेस मैन के नाम अगर मैं आपसे पूछूं तो आपको तो वो मुँह जुबानी याद होंगे। टाटा, बिरला, अंबानी, अडानी, मित्तल, महिन्द्रा, वगेरा, वगेरा लेकिन इनके कारोबार से कमाए हुए पैसे को संभालने वाले और उन पैसों को बचाकर रखने वाले इनकी किसी भी सीए का नाम क्या आपको पता है?

अरे मेरे सीए का भी नाम मुझे अब तक नहीं पता है। भाई और इसी मु्द्दे को बड़ी ही समझदारी से आसान शब्दों में गहरे डायलॉग्स के साथ टीवीएफ वालों ने फिर से एक बार एक सिरीज़ के रूप में आप के सामने रखा है ऐंड पता नहीं क्या जादू है यार।

टीवीएफ वालों के पास इनकी हर एक सिरीज़ का टॉपिक ऐसा होता है जो सीधा ऐसा दिल को छू कर जाता है। कोई बकवास नहीं, कोई फालतू का ड्रामा या शोशा नहीं, सीधा टॉपिक से शुरुआत करते हैं और ऑडियंस के दिल तक पहुँच ही जाते है।

Half CA Mini web Series Review

अब यहाँ इस स्टोरी में है दो ऐसे किरदार जो सी एस पेरेंट्स है। एक जो सीए की पढ़ाई करने जा रही है। आर सी यानी अहसास चन्ना और एक जो सीए की फाइनल एग्ज़ैम के लिए बार बार अटेम्प्ट कर रहा है।

नीरज यानी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी। इनका कैरेक्टर मुझे बार बार स्पिरिट्स वाले संदीप भैया से इन्स्पाइअर्ड लगा क्योंकि वो भी बार बार फेल हुए थे और ये भी वो भी अपना नॉलेज दूसरों के साथ शेर करते थे और ये भी वो भी डेस्परेट ली कुछ बनना चाहते थे और ये भी और इस सिरीज़ में नीरज और आरसी का एक ही गोल है सी ए बनना।

अब वो दोनों सीए बन पाते है की नहीं वो तो आपको शो में ही पता लग जाएगा जो सिर्फ पांच एपिसोड का है और हर एपिसोड ऑलमोस्ट 30-35 मिनट फर्स्ट और लैस्ट को छोड़ दिया जाए तो वो ऑलमोस्ट 40-45 मिनट के हैं। सो पूरा शो देखने के लिए आपको ढ़ाई घंटे से ऊपर का टाइम शायद नहीं लगेगा और ऐसे ऐसे इमोशन्स के साथ आप को बांधा जाता है कि इस शो को बीच वॉच किये बिना आपका उठने का मन नहीं करेगा।

वैसे हमने बहुत से कॉमेडी, स्किट्स या वगैरह देखे होंगे, जिसमें कॉमर्स वर्ष से साइनस की लड़ाई दिखाई जाती है। उस पर मजाक बनाया जाता है तो उस मजाक को भी इस कहानी के थ्रू अच्छे से समझाया जाता है की सीए बनना कितना टफ है और इस सिरीज़ की कहानी उनको तो बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी। जो या तो सीए बन चूके हैं या प्रेपेर मिशन कर रहे हैं।

ऊपर से मुंबई का जो तड़का लगाया है इस शो में उसका बैकड्रॉप देकर हमलोगों को ये भी समझाया जाता है की अगर लाइफ में आगे बढ़ना है तो अपने कंफर्ट ज़ोन से निकलना कितना जरूरी होता है।

Half CA Mini web Series Trailer

और वैसे भी मुंबई को सपनों की नगरी के साथ साथ स्ट्रगल वाला समुन्दर भी कहा जाता है, तो स्टूडेंट की लाइफ की स्ट्रगल के साथ साथ अपनों से दूर रहकर सपनों को पास लाने का ये रास्ता इस तरह से पार किया जा सकता है। वो बड़ी ही खूबसूरती के साथ टीवीएफ ने आपके सामने रखा है वो भी फ्री में।

Also Read:

जी हाँ, ऐमज़ॉन मिनी टीवी पर ये शो आराम से फ्री में अवेलेबल है ऐंड ऊपर से फैमिली फ्रेंडली भी है और वैसे भी टीवीएफ का कोई भी कॉन्टेन्ट देख लो। लाइफ लेसंस की नदी जो इसमें बहती रहती है ना, उसमें से एक लोटा लेसन्स तुम भी निकाल लेना और अपने लाइफ के उतार चढ़ाव के साथ घोलकर पी जाना।

माँ कसम लाइफ सुधर जाएगी तुम्हारी ऊपर से। इस शो के हर एक ऐक्टर ने अपने अपने किरदार को इस तरीके से निभाया है कि कहीं ना कहीं आप इन कैरेक्टर्स में अपने आप को ढूंढने लग जाते हो सो ये सबसे तगड़ी यूएसपी है।

टीवीएफ वालों की जो हर शो के साथ बरकरार है। सो ओवरऑल मुझे ये शो शॉर्ट एंड स्वीट के साथ साथ एन्गेजिंग एजुकेशनल और एंटरटेनिग लगा। बाकी अगर आपने इस शो को देखा है तो आपकी क्या राय है? मुझे कमिटमेंट जरूर बताना मिलते है।

TAGGED:
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating Buttons
Join WhatsApp Join Telegram