Project K – KALKI 2898 AD GLIMPSE Review

Yo Movies
7 Min Read

इस Project K से Comic-Con में उठ चुका है पर्दा रात के 1:00 बजे, Project K का GLIMPSE रिलीज हो चुका है और साथ ही में ये भी पता चल गया कि इस मूवी का नाम क्या होगा? Project K is Now KALKI 2898 AD, हाँ नाम थोड़ा लंबा है तो हम इसे सिर्फ KALKI ही बोलेंगे लेकिन जैसा इसका नाम है लम्बा चौड़ा KALKI 2898 AD सो ये तो Sure है की इस फ़िल्म की स्टोरी 2898 में होने वाली है।

Project K – KALKI 2898 AD GLIMPSE Review

मतलब आज से 875 साल बाद जहाँ दुनिया आधे से ज्यादा बर्बाद हो चुकी है, कुछ बुरे लोगों ने अब दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं।

लोग पानी की बूंद के लिए भी तरस रहे हैं। दुनिया का अंत होने वाला है, लेकिन तभी दुनिया को अंधेरे से बचाने होता है किसी अवतार का जन्म जो होंगे अपने प्रभास, ऐंड जैसी एंट्री दिखाई गई है कॉस्टयूम के साथ ऐसा स्लाइड मारते हुए आ रहे हैं और उनके स्लाइडर्स में ऐसा कुछ गैजेट टाइप लगा हुआ है जिससे उनके जूते कन्ट्रोल्ड way में स्लाइड हो रहे हैं। अच्छा है नाइस,

वैसे फैन्स ने प्रभास के फर्स्ट लुक वाले पोस्टर का जमकर मजाक उड़ाया तो मेकर्स ने पहला पोस्टर डायरेक्ट Delete कर दिया और उसके बदले एक और बेटर वाला टिल्टेड शोर्ट में प्रभास का दूसरा लुक सामने लाया जो पहले वाले से ज्यादा रीयलिस्टिक लग रहा है।

वैसे उसके Hairs में अभी भी प्रॉब्लम है, लेकिन नॉर्मल ऑडियंस को फरक कहा पड़ने वाला है। बट माइंडेड लोग जो भर भर के फैन Art बना रहे हैं ना वो ज्यादा रियल लग रहा है भाई साहब,

साइंस फिक्शन फैंटेसी में प्रभास नए सुपरहीरो, कौन है कल्कि?

बट बात हम यहाँ पे AD की कर रहे हैं तो उसमें बहुत से सीन्स बहुत ही खूबसूरत है और मैं काफी डाउटफुल हो सकता है लेकिन खूबसूरत की अगर बात करे जैसे अमिताभ बच्चन का शॉट देखो भाई साहब मुझे पर्सनली पूरे उसमें इनका शॉट सबसे अच्छा और ऑथेंटिक लगा।

ऐसा लगा मानो उन्होंने बरसों से आंखें नहीं खोली हों। बरसों से किसी तपस्या में वो एक ही पोज़ीशन में बैठे हो क्योंकि ठीक से देखोगे तो उनकी फेस पर ढेर सारे जाले दिखाई दे रहे हैं ऐंड ग्लिंप्स है।

ये तो पक्का समझ में आ रहा है के चाहे ये स्टोरी 875 साल बाद की दुनिया दिखाती हो, लेकिन अमिताभ बच्चन जी का कैरेक्टर हमारे पुरानो से जुड़ा हुआ होगा, जो आज भी धरती पर जिंदा है। क्योंकि जैसे ही एक रोबोट किसी पुराने टूटे फूटे शिव जी के मंदिर में घुसता है, उसके तुरंत बाद ही अमिताभ सर का कैरेक्टर रिवील होता है।

ऐंड ये जो पोस्टर आया था अमिताभ सर का क्योंकि इस गेम में उन दोनों के कॉस्टयूम की झलक का पता चल चुका है तो मोस्ट प्रॉबब्ली या तो दोनों में एक फाइट सिक्वेंस होने वाला हो।

Also Read:

या तो अमिताभ का कैरेक्टर प्रभास के कैरेक्टर को किसी फाइट जॉनरा में माहिर बना रहे हो, उसको ट्रेनिंग देकर उसका गुरु बनके क्योंकि रूमर्स है कि महाभारत से अश्वत्थामा का कैरेक्टर अमिताभ बच्चन सर करने वाले हैं तो वो शायद यही है एक और चीज़ नोटिस की मैंने एक वो जो विलन साइड वाले लोग हैं वो किसी रेग्युलर शेप के पास खड़े हैं ऐंड जो ट्राइंग्युलर वाला चेंबर टाइप दिख रहा है वो सेम ट्रायंगल हमें पोस्टर में भी मिल जाएंगे।

तो यहाँ इस शेप में किसी को लिटाया हुआ है। जीसको शायद कुछ स्पेशल ऐंड वी विल पॉवर्स दी जा रही हो या ये भी हो सकता है कि उस इंसान की बॉडी में कुछ ऐसा हो जिसकी जरूरत विलन को पड़ने वाली हो तो उस मशीन में डालकर शायद वो पावर से या वो सीक्रेट निकाल लिया जाए जो मेबी प्रोजेक्ट केस से जुड़ा हुआ हो और इस पूरे में प्रभास, दीपिका, अमिताभ सर का अच्छा खासा गेम्स दिखाया गया है।

लेकिन कमल हासन सर कहाँ है भाई साहब? उन्हें नहीं दिखाया। इसका मतलब प्रॉबब्ली उन्हें ट्रेलर या टीज़र में दिखाया जाए क्योंकि जहाँ तक मुझे पता है कमल हासन सर इस मूवी के मेन विलेन होंगे एक मिनिट कहीं ये तो कमल हसन सर नहीं है, क्या पता नहीं भी हो।

Project K – KALKI 2898 AD GLIMPSE

अब अगर इस में दिखाए गए कुछ एक शॉट्स की बात करें जो अच्छे हो सकते थे या सुधारे जा सकते थे तो ये सबसे पहला शॉट देखो। इस शॉट में जीतने भी वेपन्स में दिखाए जा रहे हैं। वो कार्ड पोर्ट से बनाए हुए नहीं लग रहा है।

पता नहीं क्यों और एक ब्लास्ट वाला सीन है जहाँ शॉट में सुधार की और ज्यादा गुंजाइश है। और भी पर्फेक्ट बनाने का स्कोप है जो देखा जाए तो हर मूवी में होता है। बाकी ओवरऑल ग्लिंप्स बहुत ज्यादा इंप्रेसिव नहीं लगा पर हाइपर जरूर क्रिएट करता है एंड आई होप की जब भी इसका टीजर या ट्रेलर आये हमको स्टोरी से पर्दा हटाना आसान हो जाए। बाकी आपकी क्या राय है? मुझे कमेंट में जरूर लिखकर बताना मिलता है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating Buttons
Join WhatsApp Join Telegram