Kanguva Movie GLIMPSE 2023 Review in Hindi

Yo Movies
6 Min Read

भाई, ये तो मेरे को पता ही नहीं था की यूट्यूब के एक ही विडिओ में हम लोग लैंग्वेजेस को भी चेंज कर सकते हैं जो कि Kanguva की टीम ने प्रॉपर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि Kanguva GLIMPSE टीज़र आप एक ही विडिओ में देख सकते हो अलग अलग लैंग्वेजेस में,

बट जब मैंने चेक किया तो उसका ट्रेलर सिर्फ चार लैंग्वेजेस में ही था हिंदी और इंग्लिश गायब थे। मुझे लगा साला धोखा हो गया क्योंकि एक मस्त लंबा चौड़ा डाइलॉग है म्यूसिक के साथ जो शायद कैरक्टर को एक्सप्लेन कर रहा है और सब टाइटल भी नहीं थे तो यार समझ में ही नहीं आ रहा था की वो बोल क्या रहा है?

मैं 15 मिनट तक पागलों की तरह रिफ्रेश करता रह गया लेकिन नथिंग हैपन्स, फिर लिटरली 48 मिनट बाद हिंदी को ऐड किया गया। सो अभी ये ट्रेलर हिंदी में भी ऑफिशियली अवेलेबल है उसी विडिओ में बट ये एक ही विडिओ में अलग अलग लैंग्वेज इसके ऑप्शन से फायदा ये होगा कि एक ही विडिओ में सभी लैंग्वेजेस की व्यूस इकट्ठा आ जाएंगे और व्यूस के रिकॉर्ड भी टूट जाएंगे। यो मेकर्स ब्रो यू आर वेरी चालक ब्रो?

Kanguva GLIMPSE Review

तो बात अगर करें इस ग्लिंप्स की तो कुछ महीने पहले कंगुआ का टाइटल टीज़र आया था जिसका रिव्यु अपन ने पहले ही कर दिया है और अब आया है इसका ग्लिंप्स।

एक्टर सूर्या के हैप्पी बर्थ डे पर तो सबसे पहले हैप्पी बर्थडे सूर्या और इस कंगुआ मूवी का ये ग्लिंप्स आपको बहुत सारे सपने देकर जाता है की ये फ़िल्म शायद बाहुबली जैसी फ़िल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी। क्योंकि पहली बात तो ये मूवी भी दो पार्ट्स में आने वाली है और दूसरी ये भी एक फिक्शनल हिस्टोरिकल मूवी होगी। हिस्टोरिकल से भी ज्यादा ये एक एन्शिएन्ट टाइप फ़िल्म लग रही है।

Suriya’s Look and Performance:

कॉस्टयूम को वगैरह देखकर जिसमें लीड रोल में होने वाले हैं वन ऑफ माइ फेवरेट साउथ सूपरस्टार सूर्य सर मेरे को सूर्य बहुत पसंद है ऐंड उनका रोलेक्स देखने के बाद तो मैं इनका ऐसा डाई हार्ट फैन बन चुका हूँ।

खैर बात करेगे की तो इट्स लुकिंग सूपर्ब नहीं ऑनेस्ट्ली बहुत दिनों बाद कोई जेन्यून्ली इतना बढ़ियाँ टीचर या ग्लिंप्स देख रहा हूँ लुकेंट टीज़र भाई लोग जो हाइप तो क्रीएट कर ही रहा है कि फ़िल्म कितनी दमदार हो सकती है लेकिन साथ में ये किस तरह की मूवी होगी उसके भी हिट आपको मिल जाती है तो सबसे पहले सूर्य का कैरक्टर एक एन्शियंट काइन्ड ऑफ ऐन्टी हीरो टाइप होगा, जो उस जमाने का महान योद्धा रह चुका है।

Story and Presentation:

तरककन कुल का एक महा वीर योद्धा जो अपनी प्रजा की काल से भी रक्षा करता है और उस महायोद्धा की तारीफ में इस टीज़र में की गई बातें काफी ज्यादा गूसबम्प्स देती है। लाइक मंडी और पहाड़ों की ऊंचाइयों से वो बादलों को चीरता है, बाघों को ललकारने की हिम्मत रखता है।

हाथियों को वश में करने वाला ऐसा एक वीर है गंगा और ये फ़िल्म उसी महा योद्धा की कहानी को लोगों के सामने रखेगी। बट किसी साइट पर यानी आईएमडीबी साइट पर मैंने कुछ ऐसा देख लिया जो इससे जुड़ा हुआ है।

ये योद्धा जब भी मारा जाता है, मैं स्पॉयलर नहीं दे रहा हूँ। ये ऑलरेडी अवेलेबल है तो ये योद्धा जब नहीं मारा जाता है किसी डीसी इसके वजह से तो उसको आज के जमाने में एक लड़की रिसर्च करती है और पता करने की कोशिश करती है की एक ऐसा योद्धा, जो इतना अच्छा, वोरिअर था, ऐसे कैसे मर गया, जिसका रोल शायद दिशा पटानी करेगी,

Also Read:

CGI and Budget Constraints:

तो उस हिसाब से स्टोरी पास्ट और फ्यूचर दोनों को बैलेंस रखकर चलेगी और शायद हमको एक विजुअल्स प्रैक्टिकल देखने को मिले। बस इस फ्रेम में वो काला कलूटा जैगवार थोड़ा नकली सा लग रहा है। बट इतना ज्यादा ध्यान कौन देता है?

भाई साहब तो मुझे तो ये कंगुआ का फर्स्ट गेम्स बहुत पसंद आया बिकॉज़ ऑफ सूर्यास्त लुक भाई अंगार है अंगार सिर्फ आंखें ही काफी होती है किसी के दिलों में डर पैदा करने के लिए और सूर्य की आंखें ही काफी है। ऊपर से वो कैरक्टर कितना क्रुल होगा?

के आगे पड़ी लाशों का ढेर देखकर ही पता लग रहा है तो ये मूवी थोड़ा ब्रूटल साइड में भी जा सकती है। वैसे ये बस एक ग्लिंप्स है जिसमें स्टोरी का ज़रा सा भी अता पता नहीं है।

टीज़र ट्रेलर आएगा तो पता चल जाएगा ऐंड इसका भी तगड़ा एकदम। वैसे फिलहाल इसकी कोई ऑफिसियल रिलीज डेट नहीं आई है। जब टीज़र ट्रेलर आ जाएगा तो शायद उसमें ऐड हो जाए। वैसे आपको कैसा लगा ये ग्लिंप्स मुझे कमेंट में जरूर बताना मिलते है।

TAGGED:
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating Buttons
Join WhatsApp Join Telegram