Bawaal Movie Review in Hindi

Yo Movies
5 Min Read

देखो, कुछ मूवीज़ होती है जो दिमाग से नहीं दिल से देखो तो ज्यादा अच्छी लगती है और इस दिमाग और दिल के खेल को। नीतीश तिवारी जो इस फ़िल्म के डायरेक्टर हैं जिन्होंने दंगल और छिछोरे जैसी मूवीज़ बनाई है।

मैं सच कहूंगा जब मैंने इसका ट्रेलर देखा था तो मुझे पर्सनली ऐसा लगा था की ना शायद नहीं चलेगी और शायद मेकर्स को भी यही लगा होगा की ऐसा टॉपिक शायद बड़े पर्दे पर नाच ले इसीलिए डाइरेक्टली इसे ओटीटी पर यानी प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया और ट्रेलर में जो भी दिखाया गया है वो मूवी का 1% भी नहीं है।

Bawaal Movie Review

ट्रेलर में बड़ी चालाकी से इतनी सारी बातें छुपाई हुई है, जो मूवी देखने के बाद ही समझ में आएंगी।

बट जीस तरह से इस स्टोरी को हिटलर के जमाने के साथ ना जिसके आतंक और खौफ के साथ और वर्ल्ड वॉर में बेदर्दी से मारे गए लाचार लोगों के लाइफ के साथ जोड़ा गया है और उन सब विज़ुअल सैन इमोशन्स को सामने रखकर इस फ़िल्म के दो कैरेक्टर जो एक दूसरे से खुश नहीं हैं, उनके इमोशन से जोड़कर जीस तरीके से दिखाया गया है।

डायरेक्टर नितेश तिवारी को ऐसे सोच और डायरेक्शन के लिए 100 तोपों की सलामी क्योंकि इस फ़िल्म की स्टोरी सबसे पहले तो ज़रा भी कॉमन नहीं हैं। इट्स वेरी डिफ़रेंट और ऐसे डिफ़रेंट स्टोरी को एक अच्छे डाइरेक्टर की जरूरत होती ही है।

Bawaal Cast and Performances:

साथ ही जरूरत होती है अच्छे ऐक्टर्स की और वरुण धवन का जो अज्जू भाई का कैरेक्टर है, वो इस रोल के लिए पर्फेक्ट है ऐंड उन्होंने अपने एक्टिंग से अज्जू भाई के रोल को बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया है ऐंड द सेकंड लीड जाह्नवी कपूर देखो इनकी एक्टिंग ठीक है। बट जो नैचरल चीजें होती है वो बदली नहीं जा सकती,

जैसे की उनकी आवाज़ जो पता नहीं क्यों उनके फेस एक्टिंग के साथ मैच ही नहीं करती? बट ये मेरा ओपिनियन है। उन्होंने बाकी फ़िल्म से तो यहाँ पर अच्छी एक्टिंग की है। बाकी इस फ़िल्म का बैकग्राउंड, म्यूजिक और गाने बहुत ही बढ़िया हैं।

सूदिंग है एक से ज़्यादा बार सुन सकते हो ऐसे है और खास बात यह है कि उन गानों के साथ स्टोरी भी चलती रहती है तो ऐसा नहीं लगता की हम लोग चलती स्टोरी से डिस्कनेक्ट हो गए हैं। फ़िल्म 2:15 की है जो आपको शुर शॉट बोर नहीं करेंगी। इसमें हल्की फुलकी कॉमेडी है। ढेर सारे इमोशनल सीन्स हैं।

दो लोगों के आपसी रिलेशन का उतार चढ़ाव भी है, जिससे एक्चुअली बहुत सारे मेसेजेस देने की कोशिश भी होती है ऐंड ओवरऑल ये पूरी तरह फैमिली फ्रेंडली भी है तो आराम से इसे आप अपने पूरी फैमिली के साथ देख सकते हो। ओटीटी पर ही है घर बैठ के देख सकते हो तो कोई दिक्कत भी नहीं होगी,

Also Read:

Bawaal Movie Trailer Details

ऐंड हाँ, इस फ़िल्म को देखने के बाद दो सवाल मैं आपसे पूछना चाहता हूँ और जरूर चाहूंगा कि उसका आन्सर आप पूरे मन से और पूरे दिल से देना पहला सवाल ये है की अगर आपको पता चले कि आज का दिन आपका आखरी दिन है तो आप क्या करोगे? और दूसरा सवाल

अगर आप को एक सूटकेस दिया जाए और बोला जाए की इसमें वही चीजें भरो जिससे आपकी पूरी जिंदगी चल सके तो उस सूटकेस में सबसे पहले आप क्या भरोगे आन्सर मुझे कमेंट में जरूर बताना बाकी मेरी तरफ से इस फ़िल्म को पांच में से 3.5 स्टार्स मिलते है।

TAGGED:
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating Buttons
Join WhatsApp Join Telegram