Captain Miller Teaser Review in Hindi

Yo Movies
6 Min Read

साउथ इंडस्ट्री की तरफ से अगेन एक ऐसी मूवी आने को रेडी है जो रॉरस्टिक कैरेक्टर्स को रिप्रिजेंट करेगी। पुष्पामे अल्लु अर्जुन का लुक, यश का रॉकी भाई वाला लुक, दसरा में नानी का लुक इन सब में कहानी भी पुराने जमाने की थी और इन सब का लुक भी वैसे ही दाढ़ी वाला और अब आ रही है एक और ऐसी फ़िल्म जिसमें अगेन कैरक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन कुछ रॉरस्टिक ही है।

कैप्टन मिलर जिसमें होंगे अपने वाय दिस कोलावेरी डी से दुनिया में छा जाने वाले रजनीकांत के जमाई राजा धनुष ऐंड भाई साहब इनकी एक्टिंग हमेशा कमाल की होती है और हाल ही में इन्होंने हॉलीवुड में भी एंट्री कर ली है तो अभी ये ऑफिशियली इन्टरनैशनल ऐक्टर तो बन ही चूके हैं,

तो अब बात करते हैं कैप्टन मिलर के टीज़र की जो रात के 12:01 पे आया है। नींद खराब करने एनीवे सपना तो पेट ही इसी काम से चलता है। तो क्या ये कहे वैसे 12:00 बजे इसलिए भी आया है क्योंकि 28 जुलाई को अपने धनुष भाई साहब का हैप्पी वाला बर्थडे है तो सबसे पहले हैप्पी बर्थडे नोशे टैक्स ऐट मी विशेष फॉर योर ग्रेट फ्यूचर अगर आप सुन रहे हो तो टीजर को देखने के बाद एक ही बात बोलूँगा किलर किलर कैप्टन मिलर भाई साहब ऐसा टीज़र निकाला है कि लोगों में हाइपर अपने आप ही क्रिएट हो जाएगी।

Captain Miller Teaser Review

इस मूवी को बड़े स्क्रीन पर देखने की टीजर की लेंथ बस 1 मिनट 30 सेकंड के आसपास की है। जीसको ऐक्चुअली मेकर्स ने पहले ही रिवील कर दिया था एक ऑफीशियल प्रोमो वीडिओ बनाकर तो कैप्टन मिलर एक हिस्टोरिकल ऐक्शन ऐडवेंचर फ़िल्म होगी,

जो 1930 ज़रा फोर्टिस के इराकी होगी और टीज़र देखने के बाद ये बात तो क्लिअर भी हो जाती है। वैसे ही इसका अनाउंसमेंट टीज़र 1 साल पहले आया था, जो बस कुछ एक स्केचेस का कॉम्बिनेशन था।

मोशन पोस्टर टाइप उसमें आपको एक जगह किसी जहाज़ पर अंग्रेज़ों के जमाने का फ्लैग भी दिख रहा होगा तो उसी टाइम उससे एक बात तो क्लियर हो चुकी थी कि आजादी से पहले की ये अंग्रेजों के खिलाफ़ दिखाई जाने वाली कोई लड़ाई जरूर होगी और जब टीज़र देखा तो पूरा कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाता है की हाँ, ये मूवी अंग्रेजों के जुल्मों के खिलाफ़ लड़ने वाले एक रिबेल ऐंड उसके ग्रुप की होंगी,

जहाँ स्टार्टिंग से लेकर एंड तक गन्स की आवाजें सुनाई दे रही है। ऐंड अगर आप पहले फ्रेम में फोकस करोगे तो एक वॉन्टेड पोस्टर में धनुष के तीन लुक रिवील किए जाते हैं। जी हाँ, उस पोस्टर में तीन अलग अलग लोग नहीं हैं। वो तीनों एक ही है मिलर कैप्टन मिलर, जिसकी तलाश है अंग्रेजों को और जिससे टप में ये मूवी दिखाई गई है वो बैकग्राउंड वगैरह।

काफी रीयलिस्टिक लग रहे है वो सेटअप ही है। बट मूवी की सिनेमैटोग्राफी ऐंड कलर स्कीम के चलते काफी ज्यादा रियलिस्टिक अप्रोच का पता चल रहा है। ऐंड भाई जब धनुष किसी के कंधे में ऐसे कुल्हाड़ी मार रहा है ना, तब धनुष के चेहरे पर एग्रेशन देखो आप,

नहीं साहब। अब इस फ़िल्म में धनुष का मेजर रोल तो है ही साथ ही में संदीप किशन भी हैं और जॉन कुक इन भी इम्पोर्टेन्ट रोल में होंगे और लास्ट में धनुष के हाथ में जो पोस्टर है उसे तो यही पता लग रहा है कि धनुष का नाम मतलब उस कैरेक्टर का नाम मिलर लोगों ने रखा हुआ है।

Also Read:

Captain Miller Teaser

अगर नीचे देखोगे तो उसका नाम ईसा या दूसरा कोई नाम जो ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है वो है या नहीं? किसी बहुत बड़े कांड के बाद उसका नाम कैप्टन मिलर लोगों के द्वारा रखा जाएगा तो वो कांड क्या है?

कैप्टन मिलर को कैप्टन क्यों कहा जा रहा है? और मूवी की स्टोरी एग्ज़ैक्ट्ली क्या होगी वो तो किसी ट्रेलर के बाद और मूवी देखने के बाद ही पता चलेगी। लेकिन हाँ पूरे टीजर को हाइप करने का काम करता है इसका इसका म्यूसिक जो मुझे पर्सनली बहुत अच्छा लगा और हाँ मूवी वर्ल्ड्वाइड रिलीज होने वाली है। 15 दिसंबर 2023 को आज से ठीक ऑलमोस्ट पांच महीने बाद तो हाँ आपकी क्या कहने है? इस टीजर को लेकर मुझे कमेंट में जरूर बताना मिलते है।

TAGGED:
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating Buttons
Join WhatsApp Join Telegram