Most Awaited Salaar, Jawan की तरह फ़िल्म लवर्स के मोस्ट अवेटेड लिस्ट में खिलाड़ी कुमार की Oh My Gow 2 का भी नाम था और फाइनली आज ठीक 11 तारीख को सुबह 11:00 बजे 11 अगस्त को रिलीज होने वाली फ़िल्म का टीज़र लॉन्च हो चुका है और कैसा है ये टीज़र आइये बात करते हैं।
जब Oh My God मूवी आई थी परेश रावल और अक्षय कुमार की तो लोगों ने काफी पसंद की थी जहाँ धर्म और भगवान के आड़ में चल रहे गलत चीज़ो को Expose करने का काम किया था।
ऐसा ही सेम कॉन्सेप्ट PK का भी था और उसे भी लोगों ने काफी पसंद किया था। अब ये Oh My God 2 जो है वो हालांकि सेकंड पार्ट है Oh My God Movie का लेकिन ये कोई कन्टिन्यूएशन पार्ट नहीं है। इस फ़िल्म की स्टोरी फर्स्ट पार्ट से टोटल डिफ़रेंट होने वाली है, जहाँ स्टोरी के साथ साथ कैरक्टर्स भी चेंज्ड है।
OMG 2 Movie Teaser Review

यहाँ इस फ़िल्म में हमें पंकज त्रिपाठी As a Common Man दिखने वाले हैं और अक्षय कुमार दिखने वाले हैं भगवान शिव के अवतार में जैसे पिछले Part में उन्होंने श्रीकृष्ण का अवतार प्ले किया था। सेम कॉनसेप्ट यहाँ पर भी होगा।
यामी गौतम जो वकील का रोल प्ले करने वाली है। अब बात अगर टीज़र की करें तो यहाँ पिछले पाठ का जिक्र करते हुए बताया गया है कि भगवान जो है वो अपने बनाए हुए बन्दों में कभी भेदभाव नहीं करता। चाहे वो आस्तिक हों या नास्ति।
जहाँ पिछले पाठ में परेश रावल ने एक नास्तिक का रोल प्ले किया था वहीं यहाँ पंकज त्रिपाठी का यानी भगवान को दिल से मानने वाले एक सच्चे इंसान का रोल प्ले करेंगे।
और जहाँ तक मुझे लगता है कि इसका कॉन्सेप्ट में भी एजुकेशन सिस्टम में चल रहे भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ होगा या एजुकेशन सिस्टम के बर्डन में दबे हुए एक बच्चे को लेकर क्योंकि यहाँ ट्रेन के आगे खड़ा एक बच्चा हमें दिखाई देता है ऐंड मोस्ट प्रॉबब्ली वो पंकज त्रिपाठी के कैरेक्टर का ही बच्चा होगा तो उसके जान देने और उसके फादर जो खुद पंकज त्रिपाठी प्ले करेंगे, अपने बच्चे के लिए कोर्ट में सरकार के खिलाफ़ लड़ते हुए दिखाई देंगे।
उसकी सहायता भगवान शिव एक कॉमन मैन के अवतार में कैसे करेंगे? वो यहाँ इस फ़िल्म में दिखाया जाएगा ऐंड द एंट्री ऑफ अक्षय कुमार ऐसा लॉर्ड शिवा भाई साहब बहुत कूल शॉट था।
वो लास्ट में एक और बहुत क्रिएटिव शॉट है जहाँ अक्षय कुमार यानी लॉर्ड शिवा As a कॉमन मैन बाहर निकल रहे हैं ऐंड उनके पीछे पीछे नंदी भी जा रहे हैं। ऐंड ये बहुत अच्छी बात है कि आस्था को मॉडर्न बनाने के चक्कर में उसके साथ छेड़छाड़ नहीं की गई।
वैसे देखा जाए तो ऐसी फ़िल्म का कॉन्सेप्ट्स कॉमेडी ड्रामा में आता है जहाँ कॉमेडी के जरिये हमें किसी सिस्टम के अच्छाई या बुराइ को लेकर एजुकेट किया जाता है।
और हाँ, एक और बात जो बताना भूल गया जिसके लिए मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूँ के इस फ़िल्म के कास्ट लिस्ट में मिस्टर अरुण गोविल जी का नाम भी है। As a श्रीराम और इससे बढ़कर बात और क्या होगी।
Also Read:
- Mastaney Movie Review 2023 in Hindi
- JAWAN Trailer Review 2023 in Hindi
- One Piece LIVE ACTION Web SERIES Review in Hindi
लोग भी उन्हें देखने के लिए थिएटर तक जरूर जाएंगे। अब ये मूवी भी ऑडियंस को थिएटर तक जरूर खींचेंगे, ऐसा मुझे लगता है बट प्रॉब्लम बनकर सामने खड़े हैं सनी पाजी धर्मेंद्र की आवाज थी। वैसे गदर टू बी ओह माय गॉड टू के साथ 11 अगस्त को ही रिलीज की जाएगी। बाकी आपकी चॉइस क्या है? पहले कौन सी मूवी देखोगे? ओह माय गॉड टू या गदर टू मुझे कमेंट में जरूर बताना।