Project K के बारे में सुना है? ये एक फ़िल्म है जो हमारे इंडिया में बन रही है जो San Diego के Comic-Con इवेंट में अनाउंस कि जाएगी। वैसे प्रोजेक्ट के इस आने वाली फ़िल्म का ओरिजिनल नाम प्रोजेक्ट के नहीं होने वाला, वो कुछ और ही होगा। वही जो अनाउंस किया जाएगा Comic-Con में और एट के सम्टाइम यानी अनाउन्समेंट के साथ साथ हो सकता है कि फ़िल्म की एक झलक भी रिवील की जाए।
लेकिन ऐसी क्या खास बात है इस आने वाली फ़िल्म में कि इसकी अनाउंसमेंट Comic-Con में होने वाली है, वो भी 20 जुलाई को जो प्रॉबब्ली हमारे यहाँ 21 जुलाई को देखा जा सकता है या 20 जुलाई को ही रात के 11:00 बजे के करीब ऐसे माइंड डेट इंडिया से ये पहली मूवी होगी जो Comic-Con में अनाउंस किया जाएगी।
और इसका स्टारकास्ट भी बहुत बड़ा है। लाइक प्रभास एंड दीपिका पादुकोण इन लीड रोल और साथ ही बहुत इम्पोर्टेन्ट रोल में होंगे कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी वो इम्पोर्टेन्ट है की नहीं मेरेको नहीं पता लेकिन शायद उनका रोल इम्पोर्टेन्ट हो सकता है और ये भी रूमर्स है की इसमें राणा डग्गुबाती और दुलकर सलमान का भी कैमियो हो सकता है।
ऊपर से VFX हेवी और साथ में वही कैमरा यूज़ करें जाएगा जो RRR के वक्त भी यूज़ हुआ था और ऐलेक्सा अगेन तो नो डाउट इतने बड़े बड़े कलाकार और VFX और इक्विपमेंट के चलते इंडिया में बनी इस फ़िल्म का बजट 600 Corer का होगा जो इंडिया में बनी One of The हेवी बजट एक्स्पेन्सिव मूवी होगी,
वैसे आधे से ज्यादा पैसे तो कास्ट पर उड़ जाएगा, Anyway अपने को क्या? पिक्चर अच्छी लगी तो हम भी उड़ा देंगे थोड़ा सा पैसा, लेकिन जैसा दावा किया जा रहा है मेकर्स के थ्रू,
ओके ये फ़िल्म इन्डियन्स सिनेमा को चेंज करके रख देगी क्योंकि इंडियन सिनेमा में ऐसा सिनेमैटिक एक्सपिरियंस शायद पहली बार देखने को मिलेगा।
PROJECT K This will Change Indian Cinema
ऐसा कहा जा रहा है जो आदिपुरूष के वक्त भी कहा जा रहा था और सिनेमैटिक एक्सपिरियंस उसमें क्या दिखाया गया? सैफ अली खान को नंगा पूंगा सांपों के साथ मसाज करते हुए।
एनीवेस फोकस करते है प्रोजेक्ट के पर तो कुछ एक 2 साल पहले इन्होंने एक रील अपलोड की थी कि The Hiring ऐक्टर्स, मॉडल्स, मार्शल आर्टिस्ट, Dancer और उसके नीचे टाइटल में लिखा था Be the Face of Future तो वहाँ ये ऐक्चुअल में Clarify होता है की कहानी फ्यूचर से रिलेटेड होगी।
मतलब हो सकता है की कहानी आज से 5000 या इवन 500 साल बाद की भी हो। जिसमें फ्यूचरिस्टिक वेपन्स और फ्यूचरिस्टिक सूट्स भी देखने को मिलेंगे जो ये प्रूफ करते है की मूवी का थीम सूपर हीरो जॉनर से भी मिलता जुलता होगा।
साइन्स फिक्शन स्टोरी के साथ साथ इसमें ऐसे कैरेक्टर्स होंगे जिनके पास अपने अपने सूट्स होंगे, जिसका मेकिंग वीडियो भी आपको यू ट्यूब पर आराम से मिल जाएगा।
लेकिन लेकिन लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस फ़िल्म का टॉपिक इंडियन माइथोलॉजी और पौराणिक कहानियों से जुड़ा हुआ होगा।
And Maybe इस फ़िल्म का नाम प्रोजेक्ट के नहीं, के से कालचक्र हो सकता है। आई मीन ऐसे स्पेकुलेशन लगाई जा रही है जहाँ मिथोलॉजी को फ्यूचर के कॉन्सेप्ट के साथ मिक्स किया जाएगा और एक Pyorly सुपर फिक्शनल स्टोरी आपके सामने रखी जाएगी और कालचक्र यानी इंग्लिश में बोले तो ऑफ टाइम से एक वीडियो पर मेरी नजर गई जो प्रोजेक्ट के के मेकर्स नहीं बहुत पहले अपलोड किया था। अब वो एग्ज़ैक्ट्ली क्या है और किस पर्पस के लिए यूज़ होगा ये तो नहीं पता बट ये लोग मूवी में मेहनत कितनी कर रहे हैं वो जरूर दिख रहा है और शायद कालचक्र का मीनिंग ये भी होके फ्यूचर और माइथोलॉजी को एक सर्कल में दिखाया जाए।
आई मीन जो घटनायें पास्ट में घटी हुई है, वैसे ही कुछ घटनाएं फ्यूचर में भी हो, माइथोलॉजी से या हमारी पौराणिक कथाओं से या इवन, फ्यूचर और पास्ट को माइथोलॉजिकल कनेक्शन के साथ शोकेस भी किया जा सकता है।
PROJECT K का मतलब
कुछ रूमर्स ऐसे भी निकल कर आ रहे है की इसका एक्शन महाभारत से हो सकता है क्योंकि यहाँ अमिताभ बच्चन सरकार रोल इन्स्पाइअर्ड होगा अश्वत्थामा से और प्रभास का रोल इन्स्पाइअर्ड होगा लॉर्ड कृष्णा से ऐंड बिकॉज़ ऑफ दैट प्रोजेक्ट के का मतलब लोग कृष्णा या कलयुग के विष्णु के अवतार कल्की ऐसा निकाल रहे हैं।
इवन कोई कह रहा है की के का मतलब कारण भी हो सकता है। अब अगर प्रीडिक्शन करें तो कैसे कवच कुंडल हो सकता है जो करण के पास थे, जिससे शायद पृथ्वी को विनाश से बचाया जा सके, जिसे फ्यूचर वाले प्रभास ढूंढने निकलेंगे और पास्ट में चले जाएंगे।
इट्स जस्ट प्रीडिक्शन कुछ भी हो सकता है जब तक कोई टीज़र ट्रेलर सामने नहीं आता कोई इसे प्रोजेक्ट कलयुग भी बुला रहा है क्योंकि पोस्टर से कहानी पोस्ट कहानी लग रही है।
आई मीन संसार का विनाश होने के बाद या विनाश होने के दौर की भी एक कहानी हो सकती है। किसी का कहना है कि प्रोजेक्ट के अगर मॉडर्न डे अडैप्टेशन है महाभारत का तो के का मतलब कुरुक्षेत्र भी हो सकता है क्योंकि महाभारत की मेन लड़ाई कुरुक्षेत्र में ही लड़ी गयी थी।
बट कुछ लोग ऐस यूजुअल मज़े लेने में भी लगे हुए हैं। के के का मतलब खर्चा हो सकता है। 600 Corer अननेसेसरी खर्चा कच्चा बादाम हो सकता है के फॉर किलो भी सो सकता है के फॉर कांड हो सकता है के फॉर कककक कीरन हो सकता है या फिर के फॉर कचरा आदि पुरुष की तरह।
Also Read:
- Subhedar Movie Review in Hindi
- Dream Girl 2 2023 Movie Review in Hindi
- Barbie 2023 Movie Review in Hindi
PROJECT K कब रिलीज़ होगी
लेकिन ये मूवी आदिपुरूष की तरह निकल गयी ना भाई साहब तो फैन्स का दिल टूटेगा वो अलग बट। साथ ही साथ इंडियन इंडस्ट्री से कुछ नया देखने की उम्मीद भी खत्म हो जाएगी। बट ये सारी स्पेकुलेशन स्थिति थी और इस थी 20 जुलाई का वेट करते हैं। टीज़र ट्रेलर या कोई ग्लिंप्स आने देते है।
ये फ़िल्म 12 जनवरी 2024 में आएगी। मतलब?
अभी भी उनके पास आराम से पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के लिए पांच महीने पूरे पूरे है। बाकी आपकी क्या राय है? प्रोजेक्ट के को लेकर मुझे कमेंट में जरूर बताना मिलते है।