रणबीर कपूर को सबसे पहले हैप्पी बर्थड क्योंकि उनके बर्थडे के दिन आया है उनका मोस्ट अवेटेड मूवी का टीज़र ऐनिमल, जिनके कैरक्टर Posters ऑलरेडी मेकर्स ने रिवील कर दिए थे, जिसमें से सबसे बढ़िया अगर मुझे लगा तो वो था ऐनिमल का एनिमी वाला बॉबी देओल वाला पोस्टर, लेकिन टीज़र भी आ चुका है। तो आइये बात कर लेते हैं।
संदीप रेड्डी वांगा जिन्होंने कबीर सिंह या अर्जुन रेड्डी फिल्म बनाई थी, उन्होंने ही ऐनिमल फिल्म भी बनाई है और वो
वो रेज इस फिल्म में भी नजर आने वाला है। वाटर टीज़र कट ज्यादा ना बताते हुए भी बहुत कुछ बताया जाता है। ये टीज़र 2 मिनट 26 सेकंड का टीज़र हैं ऐंड देखने बैठा तो मुझे लगा कि अरे यार इतने जल्दी खत्म कैसे हो गया। यानी साचो कि अगर टीज़र में ही ऑडियंस इतना अंदर घुस जाएगी के टाइम का पता नहीं चलेगा तो ट्रेलर और मूवी तो बाकी है मेरे दोस्त।
Animal Movie Teaser Review

इतना तो पता चल रहा है की मूर्वी फादर सन के बिगड़े हुए रिलेशन पर बेस्ड होगी। बेटा जो है वो एक ऐसे घराने में पैदा हुआ है जहाँ उसको किसी भी चीज़ की कोई कमी नहीं है। यानी बहुत ही ज्यादा अमीर घराने में लेकिन वो अपने पैरों पे खड़ा होकर अपना नाम खुद कमाना चाहता है सो में बी वो एक बुराई की राह चुनेगा और बन जाएगा ऐनिमल भटियार टीज़र में ही मेन करेक्टर को गोलियों से छलनी कर दिया है यानी ऐसा बता रहे हैं देट द मेन कैरेक्टर यानी ऐनिमल यानी अपने रणबीर कपूर इस फिल्म में शायद मरने वाला है ये थोड़ा ज्यादा हो गया।
आई मीन ऐसा नहीं दिखाते तो ज्यादा अच्छा रहता। हालांकि वो में बी क्लाइमैक्स का सीन होगा जहाँ रणबीर के हाथ
एक सबसे बड़ा हथियार लग जाता है, जिससे सामने वाले सभी दुश्मनों को तो वो मार ही देता है लेकिन खुद भी उस गोलीबारी में जख्मी हो जाता है,
या मेबी मारा जाता है। ऐंड लास्ट में वो बॉबी देओल वाला लुक एट द एंड अभी पता चलेगा कि बॉबी देओल के एक्टिंग का असली पोटेंशिअल क्या है? इवन नॉट ओनली बॉबी देओल, अनिल कपूर, रणबीर कपूर का भी एक ऐसा पोटेंशिअल हमको पता चलेगा जो आज तक हमने विनेस नहीं किया है ऐंड टीज़र भी काफी स्मार्ट ती कट किया है।
Also Read:
- Project K – KALKI 2898 AD GLIMPSE Review
- Top 5 Most Watched Netflix Web Series in 2023 Hindi Dubbed
- Project K FIRST LOOK हुआ आउट, पोस्टर देखकर फैंस की बढ़ी धड़कनें
वैसे जिसमें स्टोरी को एकदम से प्रेडिक्ट कर पाना भी मुश्किल है लेकिन में सोच रहा हूँ की टीचर ही ढ़ाई मिनट का बना दिया है। तो ट्रेलर क्या तीन 35 मिनट का बनाएंगे क्या? क्योंकि अभी फिलहाल मूवी को आने को टाइम है। 1 दिसंबर को आएगी।
इसके पहले दो महीने मिलते हैं, जिसमें फ़िल्म का एक ट्रेलर और दो चार गाने बीच बीच में आते रहेंगे। वैसे ऐनिमल मूवी का बजट 100 बताया जा रहा है जो आजकल की किसी भी मासी फ़िल्म के लिए नॉर्मल सी बात है। लेकिन टीज़र से जो पोटेंशिअल दिख रहा है इस फिल्म का आइ गैरन्टी यू की ये फिल्म आराम से आराम से 500 क्लब में शामिल हो ही जाएगी। ये फिल्म एक गैंगस्टर ऐक्शन थ्रिलर जॉनर आ में आती है जो मांस इसको वैसे भी पसंद आने वाला सब्जेक्ट है और पेन इन्डिया रिलीज होगी।
तो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक भी ये फिल्म जाएगी तो हाँ अपना बजट तो ये ओपनिंग वीक में ही निकाल लेगी फॉर शुर बाकी मुझे पर्सनली टीज़र अच्छा लगा। आप बताओ की आपकी क्या उम्मीदें हैं? इस मूवी से और आपको कैसा लगा?