Project K FIRST LOOK हुआ आउट, पोस्टर देखकर फैंस की बढ़ी धड़कनें

Yo Movies
6 Min Read

अभी कुछ दिन पहले ही दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक और आज प्रभास का फर्स्ट लुक ऑफिशियली रिवील हुआ है। फ्रॉम अपकमिंग मूवी प्रोजेक्ट के ऐंड जब मैंने पहली नज़र डाली पोस्टर पर तो मुझे लगा कि नै कोई मजाक कर रहा होगा।

ऐसा फर्स्ट लुक पॉसिबल ही नहीं है क्योंकि जब मेकर्स ने दीपिका के फर्स्ट लुक को 5:00 बजे रिवील करने का वादा किया था और टाइम पर जब उन्होंने अपलोड नहीं किया तो ट्विटर के कुछ स्थानीय लोगों ने ये वाला AI जेनरेटेड पोस्टर रिवील करके उसको वायरल कर दिया ऐंड माइंड इट वो वाला पोस्टर दीपिका के ओरिजिनल पोस्टर से ज्यादा अच्छा था और ऑथेंटिक लग रहा था बट अगेन।

वो मजाक था दीपिका का पोस्टर जब आया आसा फर्स्ट लुक तो मुझे समझ में नहीं आया कि फर्स्ट लुक में ऐसा क्या ही रिवील कर दिया है। फेस के सिवा और ये तो वही फेस है जो हम दीपिका के बाकी फिल्म्स में देखते आ रहे हैं।

Project K FIRST LOOK हुआ आउट

अब फर्स्ट लुक में अगर कुछ ज्यादा दिखाते, कुछ मतलब ड्रेस कोड वगैरह दिखाते, उसका सूट दिखाते, बाकी का एनवायरनमेंट दिखाते हेयर स्टाइल थोड़ी चेंज होती या चेहरे पर कुछ कार होता है या डिफरेंट कुछ भी हो, लेकिन अगर वैसा कुछ होता, कुछ डिफरेंट होता।

अदर दैन के फेस तो समझ में भी आता था कि यह है फर्स्ट लुक, लेकिन इसमें क्या खास बात है? सिर्फ दीपिका के यूज़्वली एक्स्प्रेशन्स है ऐंड एक काले कलर का दुपट्टा टाइप वो उसके कॉस्टयूम का हिस्सा भी होगा।

बस और आज प्रभास का पोस्टर जैसे ही आया आई वास् लाइक मैं शौक हो गया था भाई की। इतनी भी क्या जल्दी थी की ये पोस्टर या ये फर्स्ट लुक इतना फेक लगे?

मैं पर्सनली भाई साहब बहुत उम्मीदें लगाकर बैठा हूँ। प्रभास के लिए के प्रभास को अपने इमेज को ठीक करने के लिए कोई ढंग की मूवी जरूर मिले क्योंकि साहू राधेश्याम और आधे पुरुष के बाद लोग प्रभास का काफी ज्यादा मजाक ऑलरेडी उड़ा रहे हैं। बट माइंड हिट ऐक्टर्स अपना काम करते हैं। उनको प्रेज़ेंट कैसे करना है? वो तो डायरेक्टर्स के हाथ में रहता है ना ऐंड नाग अशविन से सच में मुझे ऐसे पोस्टर्स की उम्मीदें नहीं थीं।

Also Read:

और ये भाई फर्स्ट इंप्रेशन है जो अब लोगों के सामने रख रहे हो ऐंड फर्स्ट इंप्रेशन इस लास्ट इंप्रेशन पोस्टर में फर्स्ट लुक में ऐसा ही लग रहा है की किसी सूपर हीरो रूट पर प्रभास का फेस चिपका दिया है और ये भी समझ में आ रहा है की लोकेशन भी टोटल वाला है। मतलब प्रभास का फेस अलग सूपर हीरो बॉडी अलग बैकग्राउंड अलग फिर तीनों को जोड़ दिया ऐसा के लोग मज़े लेने लग गए।

कोई बोल रहा है की चाइना मेड आइरनमैन है, कोई बोल रहा है की यार फर्स्ट लुक रिवील कर रहे हो, थोड़ा तो टाइम ले लेते। किसी ने बोला कि प्रभास को बाहुबली सिंड्रोम से बाहर निकलने की जरूरत है। किसी ने बोला डिज़ास्टर लोडिंग ये कॉमिककॉन में जाके नाक कटवाएंगे लुक लाइक फैन मेड पोस्टर वेरी बैड पोस्टर एआइ जेनरेटेड पोस्टर भी इससे ज्यादा अच्छे होते है।

किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है की ये ऑफिसियल पोस्टर है और जब किसी पोस्टर को लेकर लोगों में पहले ही निगेटिव बातें चलने लग जाए तो उसे ऑडियंस के दिमाग से निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है और सोशल मीडिया पे पॉज़िटिव से ज्यादा हेट फैलता है।

आदिपुरूष वाली गलती क्यों करनी है? और ऊपर से इसका फर्स्ट ग्लिंप्स अमेरिका के क्या सैन डिएगो कॉमिक कौन मेरिल होगा वहाँ जाकर इन्टरनैशनल बेइज्जती ना हो, बस यही दुआ करता हूँ क्योंकि इस पोस्टर ने अपनी पहली छाप तो छोड़ ही दी है।

बेकार वाली जो की निगेटिव साइड में ज्यादा झुकती नजर आ रही है। बट आई ऐम स्टिल होपिंग के फाइनल प्रोजेक्ट अच्छा हो साला आदि पुरुष के वक्त भी होप भी लगाए बैठे थे हम लोग नहीं बट वो होपलेस निकली एनीवेस आप भी अपने विचार ज़रा कमेंट में रखो और बताओ की आपकी क्या राय है? इसका फर्स्ट इन्डिया में 21 तारीख को रिलीज होगा, सो उसका वेट करते है। शायद कुछ अच्छा निकल कर आ जाए। अगेन होप फॉर द बेस्ट मिलते है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating Buttons
Join WhatsApp Join Telegram