भाई मैं भाई सलमान भाई की पिक्चर टाइगर 3 का आ गया है ट्रेलर और भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या? क्या ही ट्रेलर लाया है सलमान भाई ने पहले टीज़र आया था जिसमें ऑलरेडी ऐक्शन किस लेवल का रहेगा हमें बता दिया गया था।
अब जो ट्रेलर आया है उसमें थोड़ी सी स्टोरी की झलक भी हमें देखने को मिल जाती है और साथ में कुछ एक्स्ट्रा कैरेक्टर्स भी जैसे कि पहली बार कैटरीना कैफ और इस फ़िल्म के मेन विलेन की झलक भी हमें देखने को मिल गई है। या इमरान हाश्मी को आप देख सकते हो? एक बड़े ही बदले हुए अंदाज में और बदले हुए लुक में ऐंड जहाँ तक इस ट्रेलर में नरेशन चल रहा था।
Tiger 3 Movie Trailer Review
इससे तो यहीं पता चलता है कि इस बार स्टोरी देश के लिए कम और पर्सनल ज्यादा होने वाली है। जहाँ फिर उनके मेन कैरेक्टर को देश के लिए ये तो प्रूफ करना ही है की वो देशद्रोही नहीं, देशभक्त हैं। साथ ही अपने फैमिली को इमरान हाश्मी के कैरेक्टर यानी की विलन से भी बचाना है।
वैसे देखा जाए तो टॉपिक नया नहीं है और ऐसे टॉपिक्स पर ऑलरेडी बहुत सारी मूवीज़ पहले भी आ चुकी हैं। यूनीड टु बिलीव थिस ऐसे मूवीज़ आ चुके हैं लेकिन भाई की फिल्म है ना अंदाज तो नया जरूर होगा, जिसका अंदाजा आपको ट्रेलर से दिख भी रहा है। ऐक्शन का लेवल कुछ ज्यादा ही आगे निकल चुका है ऐंड आई वास अमेजन के कट्रीना का जो ऐक्शन दिखाया जा रहा है।
वो कपड़े खोलने वाला वो शूट कैसे किया होगा और वह कितने मिनट का होगा?
आई मीन ट्रेलर में यह वाला शॉट दिखाकर ऑडियंस का अटेंशन ग्रेप तो हो चुका है। भाई साहब देखना ट्विटर ऐंड सोशल मीडिया पर यह कपड़ा खोल फाइट सीन कितना वाइरल हो जाएगा एनीवेस एक बात ज़रा गौर से सुनना 1 मिनट 12 या 13 सेकंड पे जहाँ सलमान बोलते हैं कि आई नीड यू फॉर आ मिशना यह 101% कॉल गया है को यानी की आपने SRK को तो वहाँ से सार्क की अच्छी खासी एंट्री होगी,
और कहा जा रहा है कि 15-20 मिनट के ऊपर का एक स्टेन्डर्ड जो भी हमारे सामने रखा जाएगा पठान का, यानी के सार के का, जिसमें सिर्फ और सिर्फ ऐक्शन ही ऐक्शन हमें देखने को मिलेगा और उससे भी बड़ी बात ये है की एक गजब का ही दिन उन्होंने चूज किया है इस फ़िल्म की रिलीज करने का सन डे ना फ्राइडे ना थर्सडे न सैटरडे संडेज जी हाँ, सन डे 12 नवंबर को है दिवाली जीस दिन थिएटर में मूवी रिलीज की जाएगी।
Also Read:
- Top 5 Most Watched Netflix Web Series in 2023 Hindi Dubbed
- Project K – KALKI 2898 AD GLIMPSE Review
- Oppenheimer 2023 MOVIE REVIEW in Hindi
Tiger 3 Movie Trailer
जीस दिन हर कोई अपने अपने काम में होगा। दिवाली की तैयारी में होगा शायद में तो रहूँगा हो उस दिन कही पासा उल्टा ना पड़ जाए लेकिन भाईजान की फ़िल्म है कुछ भी हो सकता हैं बाकी ट्रेलर से तो बढ़िया आ रही है। ऐम शुर की ये मूवी ब्लॉकबस्टर भी जरूर होंगी।