The Vaccine War Trailer Review in Hindi

Yo Movies
4 Min Read

विवेक रंजन अग्निहोत्री जो नाम कश्मीर फाइल्स मूवी के बाद बहुत ज्यादा चर्चा में था क्योंकि वो इस फ़िल्म के राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी थे। इन शोर्ट मेकर्स कह लो जीस फ़िल्म ने रियल लाइफ इवेंट्स को सच्चाई के साथ सामने रखा था और लोगों ने उस मूवी को अच्छा खासा रिस्पॉन्स भी दिया था।

अभी वही मेकर्स वापस आये हैं एक और रियल लाइफ इवेंट को सामने लेकर जिसका नाम है वैक्सीन वोर, ट्रेलर आ चुका है तो आइए फटाफट बात कर लेते हैं।

The Vaccine War Trailer Review

वैक्सीन ओर के ऑलरेडी फॉरेन कन्ट्रीज में शो चलाए गए थे और वहाँ से काफी सारे पॉज़िटिव रिव्यूज़ आये हैं। अगर आप ट्रेलर देखोगे तो बीच बीच में इंस्पिरेशनल मास्टरपीस इमोशनल ऐसे वर्ड्स का इस्तेमाल किया गया है। नीचे लिखा गया है, वैसे ऑडिएंस रिऐक्शन करके बट पूरा ट्रेलर देखा मैंने और ट्रेलर से फिलहाल मुझे कोई फीलिंग्स नहीं आ रही है के इमोशनल है या मास्टर पीस वो हम फ़िल्म देखने के बाद ही डिसाइड करेंगे। अभी नहीं बट ये मूवी एक रियल लाइफ इवेंट को सामने जरूर रखेगी जब 2019-20 में हमारे भारत में फैल रहा था। पैन्डेमिक के चलते हर कोई सकते में आ गया था कि आगे हमारा होगा क्या?

उस वक्त लोगों में एक ही बात की चिंता थी कि अगर वैक्सीन लगाए तो लगा ये कौन सी और क्यों उसे फायदा होगा भी की नहीं। ऊपर से भारत वैक्सीन बना पाएगा की नहीं, इस पर भी सोशल डिबेट्स हो रहे थे। तब भारत बायो टेकने को वैक्सीन बनाई थी, लेकिन उसके पीछे उन्हें क्या क्या पापड़ बेलने पड़े और किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा? मेंटली, फिजिकली फाइनैन्शियली इवन इमोशनली भी वो इस फ़िल्म में दिखाया जाएगा।

ये फ़िल्म एक मेडिकल थ्रिलर फ़िल्म होगी, जिसमें बहुत सी अंदरूनी बातें अंदरूनी बातें जिनको आम पब्लिक नहीं जानती, ऐसी बातें सामने लाई जाएगी। इवन पैन्डेमिक के दौरान किस तरह से साइअन्टिस्ट डॉक्टर्स अपने जान से खेल गए थे, शायद उस पर भी फोकस किया जाएगा। इस फ़िल्म कोई वन लोगों के सामने?

Also Read:

साइनस फ़िल्म के तौर पर मार्केटिंग की जा रही है ताकि लोगों में इन्ट्रेस्ट क्रिएट हो सके। अब देखो मूवी का टॉपिक सिरीअस है तो डोंट एक्सपेक्ट। एनी मसाला कॉन्टेन्ट हियर मूवी अगर रिऐलिटी को सच में रिऐलिटी से ही दर्शाती है तो लोग भी कश्मीर फाइल्स की तरह अपनी जान न्योछावर कर देंगे।

इस फ़िल्म के लिए ऊपर से बहुत दिन बाद नाना पाटेकर किसी सिरियस रोल में देखने को मिल रहे हैं और बाकी कास्ट भी बहुत अच्छी है। मेरी एक्सपेक्टेशन फिलहाल तो हाई है इस फ़िल्म को लेकर जो 28 सितंबर को आ रही है। अब सलार पोस्टपोन हो गयी है तो शायद वैक्सीन वोर के शोज़ अपने आप ही बढ़ जाएंगे और उसका फायदा भी इस फ़िल्म को जरूर होगा। बाकी अगर आपने ट्रेलर देखा है तो बताओ की आपकी क्या एक्सपेक्टेशन है? इस फ़िल्म को लेकर।

TAGGED:
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating Buttons
Join WhatsApp Join Telegram