फाइनली Leo का ट्रेलर आ चुका है ऐंड उसके लिए थैंक गॉड। क्योंकि जब से 5 अक्टूबर को ट्रेलर आएगा ये अपडेट आया था तब से इसके ऑफिसियल टाइम अपडेट के बारे में हर जानना चाहता था इन्क्लूडिंग मी ऐंड भाई साहब क्रेज देखो लिओ थलपति विजय का सिर्फ 5 मिनट में सिर्फ 5 मिनट में एक मिलियन व्यूस,
बाप रे बाप ऐंड जहाँ आजकल नई टेक्निक्स आ गई है. नए अपडेट्स आ गए हैं यूट्यूब पर के आप एक ही विडिओ में अलग अलग ऑडियो अपलोड कर सकते हो। वहाँ इस ट्रेलर को अलग अलग लैंग्वेजेस में अलग अलग चैनल पर अपलोड करना मुझे लगता है की एक ही विडिओ में डिफरेंट लैंग्वेज के साथ अपलोड करते तो 5 मिनट में एक मिलियन क्या पांच या छे या 7-8-10 मिलियन भी हो सकते थे।
एनीवेस शायद यह इसलिए भी होगा क्योंकि लियो के हिंदी राइट्स गोल्डमाइन वालों के पास है। सैटेलाइट राइट्स सन टीवी के पास है। ऑडियो राइट्स सोनी म्यूजिक के पास है और ओटीटी के राइट्स नेटफ्लिक्स के पास है और ऐसे सब राइट्स अगर केलकुलेट करोगे ना तो 400 के आसपास तो ऑलरेडी कमा चुकी है मूवी,
Leo Movie Trailer Review
एनीवेस बात करे लियो के ट्रेलर की तो भाई साहब ये बहुत बैड आस्था सबसे पहले तो आपको बता दूँ कि अगर आपने लोकेश कनगराज की कैथी और विक्रम देखी है जो लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स से कनेक्टेड थी तो ये उसी यूनिवर्स की यानी एल्स यू की तीसरी कनेक्टेड मूवी होने वाली है। साथ ही इस फ़िल्म को आजकल इंडस्ट्री में छाये हुए यंगेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंद्रन म्यूसिक देंगे।
जिन्होंने मास्टर विक्रम अभी आयी हुई जवान ज्वेलर में भी धमाकेदार म्यूसिक दिया था। ऊपर से कास्ट अगर देखे तो थलपति विजय के साथ साथ संजय दत्त, अर्जुन सरजा और त्रिशा जैसे ऐक्टर्स भी है और कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म में कमल हासन के विक्रम ऐंड सूर्य का रूल एक्स का भी कैमियो हो सकता है तो इस मूवी की हाइप और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐंड लिओ का बजट जहाँ कहा जा रहा है कि 250 से 300 के करीब होगा,
वहीं पहले न्यूस ये थी कि अकेले थलपति विजय की फीस 120 होंगी। लेकिन बाद में कन्फर्म किया गया कि विजय इस फ़िल्म के रेवेन्यू शेर का हिस्सा होंगे। यानी अगर फायदा जा था तो विजय के जेब में 120 से भी ज्यादा की कमाई जाएगी।
एनीवेस सही भी है। ट्रेलर देखने के बाद एक अंदाजा तो ये लगाया जा सकता है कि इसमें बैकस्टोरी भी इन्वॉल्व होंगी। इसमें हेरॉल्ड दास का एक यंग वर्जन है। वो ब्लूक वाला ऐंड थलपति विजय का भी एक यंग वर्जन है। हाथ में वो भाता लिए ऐंड लेटर ऑन लियो की एक फैमिली भी होगी।
Also Read:
- The Trial – Pyaar Kanoon Dhokha 2023 Web Series Review in Hindi
- Salaar Movie Teaser 2023 Review in Hindi
- OMG 2 Movie Teaser 2023 Review in Hindi
ऐंड बात जब फेमिली पे आती है तो हीरो तो हीरो है। भाई साहब वो फैमिली के लिए कुछ भी कर सकता है ऐंड यहाँ आगे नालियों का कैरक्टर, जहाँ ज्यादातर थोड़ा मिड एज का दिखाया जा रहा है, वहीं एक लास्ट शॉट है जहाँ वो सीटी बजाते हुए जा रहा है ऐंड सिर्फ बैकसाइड से विजय का शॉट है। वो एक यंग कैरेक्टर है। जीसको लास्ट में रिवील भी किया गया है। सो में बी इस फ़िल्म की कहानी तीन हिस्सों में बंटेगी।
एक उस कैरेक्टर की टीनेज बैकस्टोरी, दूसरी यंग एज वाली ऐंड तीसरी वाली ऊपर से इस ट्रेलर का ऐक्शन देखो। इट्स समथिंग यूनीक इन इंडियन फिल्म स्टाइल एक गाड़ी पलट रही है तो उसके फ्रंट में कैमरा प्लेस किया गया है जिससे वो शोर्ट सिनेमेटिक ऐंगल के हिसाब से अगर देखे तो बहुत ही सा लग रहा है। ऐनी वन के साथ लड़ाई वाला सीन भी बहुत बढ़िया है ऐंड हाइ नाका सी जींद वीएफएक्स भी टॉप नॉच बोल सकते हो।
साथ ही फिलहाल हालांकि ट्रेलर ढ़ाई मिनट के ऊपर का है फिर भी इस फिर उनकी कहानी क्या होगी ये ज़रा भी रिवील नहीं होता तो ट्रेलर अच्छा काटा गया है। हम बोल सकते है वैसे मूवी आ रही है इसी महीने ऑक्टोबर 19 को जिसके लिए मैं एक्साइटेड तो हूँ ही, इस ट्रेलर को देखकर आपकी क्या एक्साइटमेंट हे और आपकी फ़िल्म थ्योरिज़ क्या बोलती है? मुझे कमेंट में जरूर बताना मिलता है।