Thalapathy 68 Release date, Cast, Story line

admin
7 Min Read

Thalapathy 68 इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्मो में से एक है। इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर ” वैंकट प्रभु ” है। और इस फिल्म के प्रोड्यूसर एजीएस एंटरटेनमेंट है। थलापति फिल्म तमिल भाषा में शूट की गयी है। इस फिल्म में मुख्य रोल में सुपरस्टार विजय देखने को मिलने वाले है।

और इस फिल्म में विजय के साथ साथ प्रशांत , प्रभु देवा , स्नेहा , लैला , मीनाक्षी चौधरी , मोहन , जयराम , अजमल अमीर , योगी बाबू , वीटीवी गणेश , वैभव , प्रेमगी अमरें , अरविन्द आकाश और अजय राज एक साथ एक परदे पे देखने को मिलने वाले है। इस फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी साल (2023) में चालू हो गयी थी।

इस फिल्म का निर्देशन तय किये गए परियोजना के तहत एटली करने वाले थे , लेकिन बाद में प्रभु को बोर्ड में लेन का निर्णय लिया गया। इस फिल्म की घोषणा मई (2023) को ही कर दी गयी थी फिर उसकी फोटोग्राफी करनी शुरू हो गयी थी।

इस फिल्म में विजय हमे डबल रोल में देखने को मिलने वाले है। जिसमे एक रोले में वो पिता होंगे और दूसरे रोल में उन्हें बेटे का रोल निभाना है। इस तरह वो दोहरी भूमिका निभाते हुवे नज़र आएंगे। कुछ इसी तरह की भूमिका उन्होंने फिल्म बिगिल में भी निभाई थी।

फिर बाद में मई (2023) के अंत में अभिनेता एसजे सूर्या को प्रतिपक्षी की भूमिका निभाने के लिए उनके साथ हाथ मिलाया गया था , जो की उन्होंने ऐसा किरदार फिल्म मार्सेल के लिए कर चुके थे। फिल्म के डायरेक्टर के बताये अनुसार फिल्म के लिए मुख्य अभिनेत्री के लिए तमन्ना भाटिया , ज्योतिका या फिर कृति शेट्टी में से किसी एक को चुनने का विचार किया जा रहा है।

Also Read:

फिर बाद में डायरेक्टर ने विजय के पिता के किरदार के लिए अभिनेत्री सिमरन और बेटे की भूमिका के लिए प्रियंका अरुल मोहन या मीनाक्षी चौधरी पर विचार के रहे है। यानि विजय के दोनों रोल के लिए कोय भी दो अभिनेत्री को चुनने का विचार किया जा रहा है।

इस फिल्म में अभिनेता और डांसर प्रभु देवा भी सभी अभिनेता के साथ काम करने वाले है यह बात उनको पहले से खबर थी। फिर सितम्बर की शुरुआत में अभिनेत्री स्नेहा को भी इस फिल्म के साथ काम करने की सुचना मिली थी। और इस फिल्म में एक और महत्व की भूमिका निभाने के लिए अभिनेता प्रशांत से भी बातचीत हो गयी थी।

बाद में तमाम कलाकरो को लेने के बाद (24 अक्टूबर 2023 ) को अन्य कलाकारों को लेने की घोषणा की गयी थी जिसमे योगी बाबू , वीटीवी गणेश और प्रभु के सहयोगी अरविन्द आकाश और अजय राज भी शामिल थे। इस फिल्म में विजय के बेटे के किरदार की बहन की भूमिका निभाने के लिए (2022) में आने वाली फिल्म ” लव टुडे ” की अभिनेत्री ” इवाना ” को चूना गया था।

इवाना को इस बात के लिए डायरेक्टर ने अक्टूबर के मध्य में रिलीज़ हो चुकी फिल्म लव टुडे की अभिनेत्री इवाना से बात कर्ली थी और उन्हों ने इस फिल्म के साथ काम करने का फैसला किया था। इस फिल्म में एक और छोटी सी भूमिका निभाने के लिए डायरेक्टर ने ” बाहुबली ” की टीम के साथ काम कर चुकी और बॉलीवुड और टॉलीवूड में अपना नाम रोशन करने वाली अभिनेत्री राम्या कृष्णन के साथ संपर्क किया था।

डायरेक्टर के बताये अनुसार फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी (3 अक्टूबर 2023) को चेन्नई में शुरू हो गयी थी। इस फिल्म की शूटिंग काफी दिलचस्प तरह से शुरू होती है और इसमें बताया गया है की शूटिंग युवा विजय के आसपास घूमते एक गीत के साथ शुरू होती है और इस गीत को बेस्ट कोरिओग्राफर राजू सुंदरम द्वारा कोरिओग्राफ किया गया था।

इस फिल्म का गीत का काम 1 अक्टूबर तक खत्म हो गया था। और फिर अक्टूबर के अंत में ही फिल्म के दृश्यों की शूटिंग के लिए फिल्म की पूरी टीम थाईलैंड के के लिए निकल चुकी थी। बाद में नवंबर (2023) को फिल्म के मुख्य दृश्यों के लिए थाईलैंड में शूटिंग की और वह के दृश्यों को शूट किया गया था।

फिर थाईलैंड में शूटिंग का एक हिस्सा खत्म करके बताया जाता है की सभी टीम मेंम्बर्स फिल्म का दूसरा हिस्सा शूट करने के लिए इस्तम्बुल लिए निकल गयी थी। और वहा पर जाके फिल्म का दूसरा हिस्सा शूट किया गया था। वरिसु फिल्म के बाद विजय फिल्म के लिए अपने ऑडिओ अधिकार टी सीरीज के द्वारा खरीद लिए गए थे।

डायरेक्टर के बताये अनुसार और इस फिल्म के बारे में मिली जानकारी के तहत यह फिल्म तकरीबन 400 करोड़ के बजेट में बनने वाली फिल्म है जो की अब तक की सभी महंगी बनने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। और इस फिल्म में विजय बहुत ही उत्साहित दिख रहे है काम करने के लिए और विजय ने इस फिल्म में बहुत ही अच्छा काम किया है और मुख्य भूमिका निभाते हुवे दिखने वाले है।

Also Read:

TAGGED:
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating Buttons
Join WhatsApp Join Telegram