देखो भाई फ़िल्म ऐक्टर्स में अगर वर्सटैलिटी की बात आती है तो आयुष्मान खुराना का नाम जरूर सामने आता है। हर फ़िल्म में कुछ अलग करने की चाह ने आयुष्मान को वर्सटाइल तो बनाया ही है लेकिन ऑडियंस को भी मौका दिया है कुछ अलग देखनेका और क्या है अलग ड्रीम गर्ल के इस सेकंड पार्ट में? आइये बात करते हैं
ड्रीम गर्ल टू थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है जिसका रन टाइम है 2:13 का। सो आपको ढ़ाई घंटे कम से कम थिएटर में तो अपना समय बिताना ही हैं जिसका फर्स्ट हाफ मुझे पर्सनली लंबा फील हुआ लेकिन बोरियत महसूस नहीं हुई। जीतने भी जोक्स का इस्तेमाल हुआ है वो फ्रेश लगते हैं साथ ही में कुछ एक वन लाइन और काफी क्लेवरली यूज़ किये गए हैं जिससे आपको ध्यान लगा के सुनना पड़ेगा, नहीं तो हँसी वाला पॉइंट आप मिस कर सकते हैं,
Dream Girl 2 Movie Review
सो फ़िल्म देखते वक्त पूरा ऐसे घुस के देखना पड़ेगा तभी आपको मज़ा आएगा। फ़िल्म को यूए सर्टिफिकेशन मिला है तो बच्चे भी इस फ़िल्म को देख सकते हैं लेकिन बड़ों के साथ क्योंकि इसमें ऐसे ऐसे जोक्स हैं जो ऐडल्ट कैटगरी में आते हैं। लेकिन प्रेज़ेन्टेशन ऐसा है की वो ऐडल्ट होने के बावजूद ऑकवर्ड महसूस नहीं होते।
देखो, ये एक सिचुएशनल कॉमेडी फ़िल्म है, जहाँ आयुष्मान के कैरक्टर के लिए उसके हुनर के चलते लड़की की आवाज निकालना और लड़की की आवाज में गाने गाना बाएं हाथ का खेल है, वो अपने लाइफ को सीरियसली लेना चाहता है, बट लाइफ उसको सीरियसली नहीं ले रही है, जिसकी वजह से वो एक ऐसी सिचुएशन में फंस जाता है, जिसके चलते आवाज के साथ साथ इस बार उसे लड़की के भेष में ऐसे ऐसे कांड करने पड़ते हैं।
जीसको देखकर आपको जरूर मज़ा आएगा और इस बीच में फ़िल्म के स्टार्टिंग टु एंड तक बहुत से विथ डाइलॉग चंद कॉमिक्स सिचुएशन्स हमारे सामने रखे जाते हैं, जिससे आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहेंगी। फर्स्ट हाफ में तो पूरा थिएटर ठहाके लगाकर हंस रहा था तो इसे हम एक मासी कॉमेडी ड्रामा भी बोल सकते हैं और थिएटर के बाहर निकलने के बाद आप दूसरों को रिकमेंड भी करोगे की जाओ भाई एक बार ये मूवी देख के आओ।
इस फ़िल्म की सबसे बड़ी ताकत है इस फ़िल्म की कास्टिंग आयुष्मान खुराना, अनु कपूर, परेश रावल, राजपाल यादव, विजयराज असरानी, अभिषेक बेनर्जी, सीमा पावा जिन्होंने अपने अपने कैरेक्टर को पूरी शिद्दत से निभाया है और इस फ़िल्म की स्टोरी में जान डाल दी है।
Also Read:
- JAWAN Trailer Review 2023 in Hindi
- One Piece LIVE ACTION Web SERIES Review in Hindi
- Subhedar Movie Review in Hindi
अब देखो लड़की के रोल में मुझे इसके पहले गोविंदा ही अच्छे लगे थे, लेकिन उनके बाद आयुष्मान को भी लोग इस रोल के लिए याद जरूर रखेंगे। साथ ही में इस फ़िल्म के गाने भी ऐसे हैं जिसे आप एक से ज्यादा बार सुन सकते हैं। ओवरऑल ये फ़िल्म आपको प्युर एन्टरटेनमेन्ट प्रोवाइड जरूर करती है
और गदर टू और ओमी गॉड टू अगर थिएटर्स में ना होते तो इस फ़िल्म को हाउसफुल होने से कोई रोक नहीं सकता था तो अगर भरभरा के हंसना है, दोस्तों के साथ एक अच्छी ऐंड फ्रेश कॉमेडी मूवी देखनी है तो थिएटर में जाओ और ड्रीम गर्ल का ये सेकंड पार्ट आप इंजॉय करो। मेरी तरफ से इस फ़िल्म को 3.5 आउट ऑफ फाइव स्टार्स मिलते है। अगले वीडियो में