2024 में नयी आने वाली फिल्म है ‘Kalki 2898 AD’। इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर नाग अश्विन है। इस फिल्म में प्रभास , दीपिका पादुकोण , अमिताभ बच्चन , कमल हसन और दिशा पटानी जैसे एक्टर्स ने साथ में काम किया है। और इस फिल्म के प्रोडूसर सी असवानी दत्त के द्वारा की गयी है।कल्कि फिल्म तक़रीबन 600 करोड़ के बजेट पर बनायीं जा रही है।
और तो और कल्कि फिल्म को इंडियन बॉलीवुड की अब तक की महंगी फिल्म में से एक माना जा रहा है। इस फिल्म में संतोष नारायणन के द्वारा संगीत बनाया गया है।
इस फिल्म को डायरेक्टर के बताये अनुसार साल 2020 में रिलीज़ हो जाना था लेकिन उस वक़्त कोरोना वायरस के तहत फिल्म प्रोडक्शन को रोकना पड़ा था। लेकिन फिर इस फिल्म को जुलाई 2021 को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक सेट पर शूट किया गया था। इस फिल्म को उस दौरान हिंदी और तेलुगु भाषा में एक साथ शूट किया गया था।
Also Read:
कल्कि मूवी में प्रभास के साथ काम करने के लिए 2020 में दीपिका पादुकोण को चुना गया था। और दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में काम करने के लिए काफी उत्साहित दिख रही थी। फिर दीपिका पादुकोण के बताये अनुसार यह उनकी पहली तेलुगु फिल्म थी।
कल्कि फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगु ,तमिल ,मालयम ,कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में रिलीज़ करने का डायरेक्टर ने आयोजन किया है।और यह फिल्म 2024 में भारत के सभी सिनेमाघरो में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म के संगीत के लिए ए आर रेहमान से बातचीत हुयी थी , लेकिन उन्होंने इस फिल्म के संगीत के लिए मना कह दिया और साइन नहीं की।
फिर डायरेक्टर ने संगीत के लिए ‘मिकी जे मेयर’ और ‘छायाकार दानी’ को ही संगीत के काम के लिए चुन लिया गया।अब आप लोग इस बात से अंदाजा लगा सकते है की यह फिल्म 6०० करोड़ के बजेट में बनने जा रही है। मतलब की यह भारत की अब तक की बनने वाली महंगी फिल्म में से एक है।
इस फिल्म के डायरेक्टर ने इस फिल्म की घोषणा फरवरी 2020 में वैजयंती मूवीज के 50 वि सलगिरा पर वर्किंग टाइटल ‘प्रोजेक्ट के ‘ के अनुसन्धान पर की गयी थी। डायरेक्टर का इस फिल्म को बनाने का मुख्या उद्देश्य यही है की उनके द्वारा बनाये गए स्टूडियो को 50 साल पुरे हुवे जिसकी वजह से उन्होंने इस फिल्म को बनाने का निर्णय किया।कल्कि फिल्म के डायरेक्टर के बताये अनुसार इस फिल्म में उच्च स्तरीय तकनीक और भविष्य में आने वाले वाहनों को दिखाया गया है।
इस फिल्म का दूसरा हिस्सा डायरेक्टर के बताये अनुसार फरवरी 2022 में शूट किया गया था। इस फिल्म को शूट करने के लिए डायरेक्टर ने DIY ऐरी एलेक्सा कैमरा का उपयोग किया गया है। इसी तरह से इस तकनीक का उपयोग करके यह फिल्म भारत की पहली फिल्म बन गयी है।
इस फिल्म की मुख्या फोटोग्राफी जुलाई 2021 में बहोत शुभ दिन यानि गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हैदराबाद में शुरू की गयी थी। इस पूरी फिल्म को एक बार शूट नहीं किया गया था बल्कि इस फिल्म को शूट करने के लिए इस फिल्म की टीम ने हर महीने को अपनी तरह से शूट किया था। इस फिल्म की आधे से ज्यादा शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में की गयी है। इस फिल्म के शूटिंग में प्रभास और दीपिका दिसंबर 2021 में फिल्म प्रोडक्शन में मिले थे।
तो दोस्तों इस फिल्म के बारे में हमने काफी सारी जानकारी हासिल की है , और अगर आप इस फिल्म के बारे में ज्यादा डिटेल चाहते है तो आप यू ट्यूब और सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है। अधिक जानकारी अब आपको इस फिल्म के रिलीज़ होने पर पता चल जाएगी। यह फिल्म 2024 की सबसे रोमांचित फिल्म होने वाली है।
तो दोस्तों अब आप को तैयार रहना है इस फिल्म के रिलीज़ वाले डेट पर। इस फिल्म में प्रभास और दीपिका की जोड़ी बहुत रोमांचित लग रही है। इस फिल्म में प्रभास और दीपिका में बहुत अच्छी तरह से अपना काम किया है।
अब असली मजा फिल्म देखके आने वाला है।अब इस पूरी डिटेल के आधार पर क्या आप लोग बता सकते है यह फिल्म कितने करोड़ कमाएगी ? यही सवाल पुरे भारत वासी के मन में हो रहा होगा। तो अब ज्यादा फिल्म देख के ही बता सकते है।
Also Read: