Indian 2 Release date, Cast, Story line

admin
6 Min Read

इस साल एक और नयी रिलीज़ होने वाली मूवी है ‘Indian 2’। Indian 2 मूवी फेमस डायरेक्टर एस शंकर द्वारा निर्देशित की गयी है। यह मूवी तमिल भाषा की बेहतरीन मूवी है। यह फिल्म (1996) में आने वाली इंडियन मूवी का दूसरा हिस्सा है , जिसमे कमल हसन को एक्टर के तोर पर लिया गया है।

और इस फिल्म में ‘एस जे सूर्या’,’काजल अग्रवाल’,’सिद्धार्थ’,’रकुल प्रीत सिंह’ और कई एक्टर्स ने साथ में काम किया है। इस फिल्म का सारा पदभार अक्टूबर 2017में लाइका प्रोडक्शंस के अलीरजा सूबासकरन ने अपने जिम्मे लिया था। ‘इंडियन’ फिल्म पुरे २४ साल के बाद कमल हसन और डायरेक्टर एस शंकर के पुनर्मिलन का प्रतिक मन जाता है।

इस फिल्म में कमल हसन एक स्वतंत्रता सेनानी के जो एक बहोत उमरलायक है , वो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई करता हुवा दिखाई देता है। यह फिल्म का प्रोडक्शन भी कोरोना वायरस के तहत रोकना पड़ा था।

Also Read:

इस फिल्म की पहली रिलीज़ डेट सितम्बर (2017) में की गयी थी। और इस फिल्म की मुख्या फोटोग्राफी (2019) में चेन्नई , राजमुंदरी , भोपाल और ग्वालियर में की गयी थी। इस फिल्म के डायरेक्टर एस शंकर ने साल (1996) में ‘ इंडियन ‘ फिल्म का पहला हिस्सा बनाया था , जिसके बाद उन्होंने साल (2015) में ही इंडियन का दूसरा हिस्सा बनाने का आयोजन क्र लिया था।

इस फिल्म के बारे में एक और बात सामने आयी है की डायरेक्टर एस शंकर ने अपने नियमित सहयोगी और गायक ‘ ए आर रेहमान ‘ के बदले ‘ अनिरुद्ध रविचंद्र ‘ के साथ काम करने का निर्णय किया। इस फिल्म के लिए एक्टर मेजबान कमल हसन के जिन्होंने पहले हिस्से में भी मुख्य अभिनेता के रूप में काम किया था , जो बहुत ही कबीले तारीफ थी और दूसरे हिस्से में भी उन्होंने मुख्य भूमिका की है।

इस फिल्म के लिए अभिनेत्री ‘ काजल अग्रवाल ‘ को साल (2018) में चुन लिया गया था। इस फिल्म के डायरेक्टर एस शंकर और अभिनेता कमल हसन ने यह एलान किया था की इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर (2018) से शुरू हो जाएगी , लेकिन लायका प्रोडक्शन ने इस तारीख के बदले कमल हसन के जन्मदिन के दिन ही यानी (7 नवंबर 2018) को शूट करने का आयोजन किया।

इस फिल्म के लिए दिसंबर (2018) को मुख्य एक्ट्रेस के तोर पर काजल अग्रवाल को घोषित कर दिया था। इस फिल्म के लिए काजल ने भारत के माने जाने वाले मार्शल आर्ट यानी ” कलारियपट्टु ” के बारे में बहुत साडी जानकारी हासिल की थी।

इस फिल्म में जो भूमिका सिद्धार्थ को दी गयी थी वो सबसे पहले अभिनेता ” सीलम्बरासन “,” दुलकर सलमान ” और ” जमशाद सथिरकात ” के साथ डायरेक्टर ने चर्चा की थी। और मन जाता है की इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए सहमत हो गए थे। लेकिन फिल्म की निर्माण की तारीख तय न कर ने की वजह से फिल्म प्रोडक्शन को बहुत देरी हुयी थी।

इस फिल्म में सहायक भूमिकाए निभाने के लिए डायरेक्टर ने ” दिल्ली गणेश ” और “आर जे बालाजी ” के साथ अन्य अभिनेता को चुना था , लेकिन बालाजी ने अक्टूबर (2019) को इस फिल्म को अलविदा कह दिया। यानी इस फिल्म को उन्होंने छोड़ दिया। और दूसरे अभिनेता ” नेदुमूदि वेणु ” भी पहली फिल्म की तरह दूसरी फिल्म में भी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

इस फिल्म के डायरेक्टर के बताये अनुसार (19 फरवरी 2020) को फिल्म की शुटिंग चल रही थी , तब शूटिंग के दौरान एक क्रेन जो की एक भारी फ़्लैश लाइट ले जा रही थी वो अचानक लाइट सेट पर गिर गयी थी। जिसके चलते एक सहायक निर्देशक के सहित 3 स्क्रू मेंम्बर्स की मोत हो गयी थी। और उसके आलावा 10 लोग घायल हुवे थे।

शूटिंग के दौरान हुवे हादसे में अभिनेता कमल हसन , अग्रवाल और एस शंकर बाल बाल बचे थे। इस घटना के तुरंत बाद चेन्नई पुलिस में इस घटना का मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद क्रेन ऑपरेटर जो की इस घटना के बाद फरार हो गया था उसका नाम राजन था और उसको उसी दिन पुलिस के द्वारा गिरफ्तार क्र लिया गया और जिन लोगो की मोत हुयी है उनकी मोत की वजह के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

TAGGED:
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating Buttons
Join WhatsApp Join Telegram