Ganapath 2023 Movie Teaser REVIEW

Yo Movies
5 Min Read

भाई साहब क्या टीज़र बनाया है गणपत मूवी का टीज़र आया हे स्टार्टिंग टाइगर श्रॉफ कृति सेनन ऐंड अमिताभ बच्चन ऐंड स्टोरी टेक प्लेस करेगी। आज से 50 साल बाद यानी 2070 में जहाँ फ्यूचरिस्टिक सिटीज होगी फ्यूचरिस्टिक बिल्डिंगज़, उड़ने वाले वेहिकल्स, जानवर भी रोबोटिक मेकनिजम वाले है। बट यहाँ होगा एक ऐसा रूलर जो 2070 में सब पर राज करता होगा, जो लोगों पर अत्याचार करता होगा। लोग अपनी जिंदगी जीने के लिए किसी की गुलामी कर रहे होंगे। कुछ लोग इस गुलामी से तंग आकर खुद को मार भी रहे होंगे।

ऐसे में अमिताभ सर का जो कैरेक्टर होगा आई थिंक वो खोज निकालते होंगे गणपत को जो इन्हें बचाने आएगा एक मसीहा की तरह यानी गणपति यानी टाइगर श्रॉफ अब यहाँ दो विजुअल्स हमारे सामने रखे जा रहे हैं। एक गणपत किसी लोकल जगह पर फाइट कर रहा है और कट्ट् नेक्सट सीन वो ऐसी जगह लड़ाई कर रहा है जो International लेवल पर हैं। तो यहाँ ये तो समझ में आ रहा है कि दुनिया को बचाने और लोगों का मसीहा बनने के पीछे ये रिंग फाइट वाला ऐंगल बहुत इम्पोर्टेन्ट होने वाला है।

अब देखो ये एक डिस्टोपियन फ्यूचर वाली मूवी है और ऐसी मूवीज़ हमारे यहाँ उंगलियों में गिने जाएं ऐसी बनती है तो ऐसे टॉपिक को छेड़ने और उसे बड़े पर्दे पर उतारने की हिम्मत रखने के लिए सबसे पहले मेकर्स को 100 तोपों की सलामी क्योंकि टीज़र तो काफी बढ़िया निकाला है जहाँ स्टोरी रिवेल नहीं की गई। लेकिन जो डिस्टोपियन ऐंड फ्यूचरिस्टिक एनवायरनमेंट होगा वो काफी अच्छे से प्रेजेंट किया गया है।

देखो ऑनेस्ट्ली इसका जब अनाउन्समेंट टीज़र आया था वो बहुत ही बेसिक फॉरमेट में बनाया गया था। ऐसा लगा बहुत जल्दबाजी में बनाया गया। लेकिन ये टीजर काफी अच्छे से वीएफएक्स ऐंड सीजीआइ के साथ प्रेजेंट किया गया है।

कुछ लोग तो ये भी बोलेंगे कि इट स्टिल बेटर देन आदि पुरुष लेकिन आई थिंक अब आदिपुरूष की गलतियों से फ़िल्म मेकर्स काफी कुछ सीख गए होंगे और वो लोग भी चाहेंगे की इसमें सिल्ली मिस्टेक्स ना हो इवन डाइलॉग ज्यादा नहीं है।

एक अमिताभ सर का डायलॉग है ऐंड एक लास्ट में टाइगर का और टाइगर के डाइलॉग में जो बोला गया है, जब अपनों पे बात आती है तब अपनी जाती है तो यहाँ मामला पर्सनल भी होने वाला है तो आई होप के टाइगर श्रॉफ का पोटेंशिअल यहाँ इस फ़िल्म में अच्छे से यूज़ किया गया हो।

Also Read:

एंड हाँ, लास्ट में गणपति बाप्पा की इमेज भी हम बादलों में बनते हुए देखते हैं और हजारों लोग नीचे चेर कर रहे हैं तो एक डिवोशनल ऐंगल भी इस फ़िल्म में डाला क्योंकि टीज़र के बीच में हमलोग मंदिर की घंटियां वगैरह भी देखते हैं। सो इट मीन्स के फ्यूचरिस्टिक होने के बाद भी फ़िल्म को एक डिवोशनल ऐंगल भी दिया जाएगा।

वैसे हाँ इसका बजट 200 का बताया जा रहा है ऐंड विजुअल जीस तरह से यूज़ किए गए हैं ऐंड कास्टिंग भी तगड़ी है तो मान लेते हैं की फ़िल्म 200 में बनना जायज भी है। फिलहाल ये तो बस टीज़र था। अभी एक ट्रेलर भी आएगा और बाद में 20 अक्टूबर को मूवीं भी रिलीज होंगी। बट दिक्कत यह है कि 19 अक्टूबर को धलपति विजय की Leo रिलीज होने वाली है तो सलार और डंकी की तरह लियो और गणपत का भी क्लेश होने वाला है। अब आप मुझे बताओ टीचर आपको कैसा लगा और लिओ और गणपत में से आप किसको चुनोगे।

TAGGED:
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating Buttons
Join WhatsApp Join Telegram