मुनाफे की बात करें तो एनिमल फिल्म का हिंदी बॉक्स ऑफिस मुनाफा करीब 314 प्रतिशत है।
२०२३ हिट, सुपरहिट और सुपर डुपर हिट वर्ष 2023 में हिट और सर्वकालिक ब्लॉकबस्टर फिल्में देखी गईं। जिनमें से आइए उन पांच फिल्मों के बारे में बात करते हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया और निर्माताओं की तिजोरी भर दी।
2023 में इन बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया
The Kerala Story
यह द कश्मीर फाइल्स की तरह ही आकर्षक है। एक साल हो गया. छोटे बजट में बनी ढकेरला स्टोरी न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही बल्कि आलोचकों और दर्शकों का दिल भी जीतने में कामयाब रही। फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन थे और नामी कलाकार फिल्म के पोस्टर पर नहीं थे।
इस फिल्म का मशहूर नाम था फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह। फिल्म की कहानी को लेकर बहस भी हुई, लेकिन दर्शकों ने कहानी को स्वीकार किया और तालियां बजाईं. फिल्म ने 694 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। यानी 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 238 करोड़ का रिटर्न कमाया।
Gadar 2
The Kerala Story से भी बड़ा चमत्कार सनी देओल के नाम पर हुआ। बॉक्स ऑफिस पर बमुश्किल पचास करोड़ का आंकड़ा पार कर पाने वाली सनी देओल की इस फिल्म ने 525 करोड़ की लॉटरी लगाई। गदर पार्ट वन ने भी उस समय इतिहास रचा था और शोले और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
सनी ग़दर ने इस बार भी ऐसा ही किया. गदर-2 का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था. इस फिल्म ने सनी की मार्केट वैल्यू को दोगुना कर दिया और सनी की फिल्मोग्राफी में तीन फिल्में शामिल हो गईं। ग़दर-2 का बजट 75 करोड़ था जिसके मुक़ाबले 525 करोड़ का मुनाफ़ा यानी 600 प्रतिशत से ज़्यादा का मुनाफ़ा इस फ़िल्म से जुड़ा है।
Pathan & Jawan
ये पूरा साल शाहरुख खान के नाम रहा. उनकी फिल्म डंकी इस समय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। भले ही सबसे बड़ी हिट फिल्म में नाम दर्ज हो जाए, फिर भी लाइफटाइम कलेक्शन का हिसाब-किताब करने में कई दिन लग जाएंगे। इस साल शाहरुख खान की कुल तीन फिल्में हैं और तीनों फिल्मों का हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 500 करोड़ है।
2023 की ब्लॉकबस्टर ओपनिंग जनवरी महीने में शाहरुख की ‘पठान’ से हुई थी। एक्शन थ्रिलर स्पाई फिल्म ‘पठान’ का कुल हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 543 करोड़ था। फिल्म का बजट ढाई सौ करोड़ से भी ज्यादा था। इंटरनेशनल कलेक्शन के साथ कुल 1050 करोड़ का आंकड़ा इस फिल्म से जुड़ा था।
शाहरुख की दूसरी फिल्म जवान 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने भारत में 640 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म का इंटरनेशनल कलेक्शन 1148 करोड़ रुपए था। शाहरुख की ये दोनों फिल्में एक्शन थ्रिलर थीं। वर्तमान बॉक्स ऑफिस शासक डंकी राजकुमार हीरा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।
Also Read:
- इस साल OTT पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज, जल्दी से देखे लिस्ट
- 2023 की फिल्मो के कुछ ऐसे गाने और डायलॉग जो सालों तक रखे जाएंगे याद
- 2023 में बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारे जिन्होंने अपनी एक्टिंग की वजह से बॉलीवुड को नया रूप दिया
Animal
मीम्स से लेकर रील्स तक रणबीर इस साल सोशल मीडिया पर नंबर वन ट्रेंडिंग फिल्म है कपूर की एनिमल फिल्म. कहानी से लेकर सिनेमाई ट्रीटमेंट तक कई कमियां हैं लेकिन दर्शक राजा हैं और दर्शक इस फिल्म के निर्माताओं को मिले।
एनिमल का बजट 200 करोड़ था, जिसके मुकाबले फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 514 करोड़ का कलेक्शन किया है। इंटरनेशनल कलेक्शन 800 करोड़ से ज्यादा है। रणबीर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और कहा जा सकता है कि ये फिल्म मालामाल हो गई है।
मुनाफे की बात करें तो एनिमल का हिंदी बॉक्स ऑफिस मुनाफा करीब 314 प्रतिशत है। जो किसी बड़े बजट की फिल्म में सबसे ज्यादा है।