हेलो दोस्तों तो आज हम बात करने वाले हैं Top 5 Sci Fi Web Series साइंस पर आधारित ऐसी पांच वेब सीरीज के बारे में जो हमको आगे ही दिखती है यानी कि भविष्य का नजारा अगर आप इन वेब सीरीज जो को एक बार देखेंगे तो आप जिंदगी भर इसे भूल नहीं पाएंगे।
रोमांटिक कॉमेडी एक्शन और सामान्य तरह की फिल्मों से बोर हो चुके हैं लोग इसलिए ऑडियंस अभी कुछ नया देखना चाहती है और आजकल का जमाना वेब सीरीज का है ज्यादातर लोग फिल्म देखने के बजाय अभी वेब सीरीज ज्यादा देखना पसंद करते हैं।
हालांकि ऑडियंस के लिए साइंस फिक्शन फिल्म और वेब सीरीज एक नए ऑप्शन के रूप से उबरी है बीते कुछ समय में दर्शकों के बीच इस तरह के की फिल्मों को लेकर जिज्ञासा बढ़ चुकी है इसी वजह से फिल्म मेकर्स अभी साइंस फिक्शन फिल्म पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।
Top 5 Sci Fi Web Series: पहले के समय में लोग रोमांटिक कॉमेडी और सामान्य फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते थे लेकिन अभी समय बदल गया है लोग धीरे-धीरे अपडेट होते जा रहे हैं और लोगों को पता चला है कि क्या देखना सही रहेगा लोगों में अभी साइंस शिक्षक और एक्शन मूवीस देखना ज्यादातर पसंद आने लगा है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए टॉप फाइव साइंस फिक्शन वेब सीरीज लेकर आए हैं जो आपके दिमाग के दरवाजे को खोल देंगे और आप हैरान रह जाओगे और सच में पड़ जाओगे की आखिर हो क्या रहा है।
आजम जी वेब सीरीज के बारे में बात करने जा रहे हैं वह आपके दिमाग को सोचने पर मजबूर कर देगी तो चलिए जानते हैं टॉप फाइव ऐसी साइंस फिक्शन वेब सीरीज के बारे में जिसे आप जिंदगी भर नहीं भुला पाओगे।
Top 5 Sci Fi Web Series Based on Future
आज आपको साइंस फिक्शन आई और भविष्य की टेक्नोलॉजी पर आधारित पांच ऐसी वेब सीरीज बताने जा रहा हूं जिसके कारण आपका दिमाग हिल जाएगा और आपके होश उड़ जाएंगे और आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
5. The Man Who Fell To Earth
वेब सीरीज थे मैन हु फेल तो अर्थ वॉल्टर टैक्सी के नाम के नोबेल पर यह वेब सीरीज बेस्ड है ए वेब सीरीज एक व्यक्ति के एलियंस से धरती को बचाने के प्रयास को दर्शाती है।
एक एलियन जो की एक मिशन के साथ पृथ्वी पर आता है और पृथ्वी पर आने के बाद इंसान बना सीखना और एक ऐसी महिला को ढूंढना जो उसके प्रजाति को बचाने में मदद सके।
एलियन को एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक जिसका नाम है जस्टिन फॉल्स को ढूंढना होगा जो पृथ्वी पर एक मात्र ऐसी महिला है जो उसकी प्रजाति को यानी कि एलियन को बचाने में मदद कर सकती है।
यह वेब सीरीज अगर आप देखना चाहे तो जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं। इस वेब सीरीज का सीजन 1 और 10 एपिसोड अवेलेबल है।
4. Altered Carbon
यह वेब सीरीज बेहद ही शानदार साइंस फिक्शन वेब सीरीज है जो कि आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह वेब सीरीज साइंस फिक्शन के साथ-साथ क्रिया से भरपूर है जो आपको फुल एंटरटेनमेंट देगी।
यह वेब सीरीज एक ऐसे इंसान के ऊपर है जो कि मर चुका है लेकिन टेक्नोलॉजी के सहारे उसे इंसान को दोबारा जिंदा किया जाता है इसके बाद क्या होता है यह देखकर आपका दिमाग सुन्न हो जाएगा।
इस वेब सीरीज के अभी तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं।
Also Read:
- Top 5 Most Watched Netflix Web Series in 2023 Hindi Dubbed
- Top 10 Mind Blowing Mysterious Hindi Web Series All Time Hit 2023
- Top 10 NETFLIX Hindi Dubbed Movies in 2023 as per IMDB
3. Lost in the Space
Top 5 Sci Fi Web Series: लॉस्ट इन स्पेस वेब सीरीज नेटफ्लिक्स की एक और शानदार वेब सीरीज है जो आपको अंतरिक्ष की दुनिया की ओर से रूबरू कराएगी। जिसमें आपको अंतरिक्ष का बहुत सारा एडवेंचर देखने को मिलेगा।
इस वेब सीरीज के टोटल तीन सीजन आ चुके हैं जिसमें दूसरा सीजन बेहतरीन जबरदस्त है।
लॉस्ट इन स्पेस वेब सीरीज की कहानी एक ऐसे परिवार की है जो स्पेस पर एक मिशन के लिए जाते हैं उसके बाद वह स्पेस में कहीं खो जाते हैं। उसके बाद स्पेस में उन्हें एलियन से सामना करना पड़ता है और एक एलियन ऐसा भी है जो उसकी मदद करता है।
वेब सीरीज की कहानी हो सकता है कि आपको बकवास लगे या फिर पसंद ना आए लेकिन इसे बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है जो आपको बेहद ही पसंद आएगा।
वेब सीरीज का थ्रिल आपको लास्ट तक बांधे रखेगी और आपको यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि आखिर यह हो क्या रहा है।
मेरी तरफ से आपको यह रिकमेंड है कि आप यह वेब सीरीज को एक बार जरूर देखें और इस वेब सीरीज के VFX और सिनेमैटोग्राफी को जरूर देखें।
2. JL50
हॉलीवुड की सीरीज के बाद अब इंडीज सीरीज की भी बात कर ही लेते हैं हमें लगता है कि इंडियन सिनेमा कुछ खास हमें नहीं दे सकती लेकिन ऐसा नहीं है बहुत सारे क्रिएटर या फिर फिल्म मेकर्स एक अलग दुनिया की भी वेब सीरीज बनाना चाहते हैं।
आज के जमाने में लोगों को साइंस इन्फेक्शन वेब सीरीज बहुत पसंद आती है तो इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इंडियन वेब सीरीज JL50 भी एक बेहतरीन प्रयास है।
अभय देओल की mini series 35 साल पहले उड़ान भरे जेएल50 विमान की कहानी पर आधारित है। जो साल 2019 में अचानक दिखाई देता है और क्रैश हो जाता है।
इस वेब सीरीज की कहानी के गम बात करें तो जो 35 साल पहले विमान हाईजैक किया गया था उसमें दो सरवाइवर्स है। जो वैसे के वैसे ही है जैसे 35 साल पहले थे।
1. Ok Computer
Top 5 Sci Fi Web Series: ओके कंप्यूटर वेब सीरीज साइंस फिक्शन के साथ यह वेब सीरीज कॉमेडी भी पर्दे पर दर्शाती है जिससे दर्शकों को एक अलग ही अनुभव मिलता है।
साइंस फिक्शन पर बनी यह वेब सीरीज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मतलब कि (AI) के बारे में है। रोबोट और इंसानी जंग की कहानी इस वेब सीरीज में देखने को मिलेगी सीरीज की कहानी ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर इंसान की जिंदगी में AI यानी कि कंप्यूटर का कितनी हद तक सही है।
टेक्नोलॉजी ने नई-नई खोज करके हमारी जिंदगी को बहुत ही आसान बना दिया है लेकिन हद से ज्यादा किसी चीज पर निर्भर होना कितने हद तक सही है यह बताने के लिए यह वेब सीरीज बनाई गई है।
ओके कंप्यूटर वेब सीरीज का एक सीजन आ गया है जिसे आप disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।